लावा ने आईरिस एक्‍स वन के नाम से एक नया स्‍मार्टफोन लांच कर दिया है. कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन को एंड्रॉयड किटकैट के साथ 7999 रुपये में लांच किया है. आइए जानें इस स्‍मार्टफोन के बारे में..

लावा का एंड्रॉयड किटकैट फोन
इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में सस्ते एंड्रॉयड किटकैट लांच करने में लावा भी शामिल हो गई है. इससे पहले मोटोरोला मोटो ई, माइक्रोमैक्स यूनाइट 2 और कैनवास इनगेज लांच कर चुका है. हालांकि लावा का स्मार्टफोन बाकी तीनों फोनों से थोड़ा महंगा है. मोटो ई और लावा आयरिस एक्स वन का कंपेरिजन
कैमरा होगा पावरफुल
इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लेश से सर्पोटेड है. इस फोन में 2 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसके अलावा फोन में 1.4 µm पिक्सल कैमरा और बीएसआई सेंसर है. इतने पावरफुल कैमरे के साथ इस फोन में 3G सर्पोट, Wi-Fi, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी है.

फीचर्सLava Iris X1
प्राइस
7999 रुपये
डिस्प्ले
4.5 इंच विद 540x960p रेजुलेशन
कैमरा
8 MP रियर कैमरा विद 2 मेगापिक्सल फ्रंट
मेमोरी
4 GB इंटरनल विद 32 GB एक्सटरनल
ओएस
एंड्रॉयड किटकैट
प्रोसेसर
1.2GHz quad-core
जीपीयू
नही
रैम
1 GB रैम
बैटरी
1800mAh
सिम
सिंगल सिम
Hindi news from Technology news desk, inextlive

 

Posted By: Prabha Punj Mishra