लावा ने एक नया बजट टेबलेट आईवरीएस लांच किया है. इस टैबलेट में 7 इंच की स्‍क्रीन है जो 1024x600p का रेजुलेशन देती है. डिवाइस का वजन 300 ग्राम है. कंपनी ने इस टैब को 8499 रुपये में उतारा है. आइए जानें इस टेब के स्‍पेशल फीचर्स...


मूवीज देखने के लिए परफेक्ट इस टेब की स्क्रीन 7 इंच की है जो इसे मूवीज देखने के लिए परफेक्ट है. फोन की डिस्प्ले स्क्रीन 1024x600p रेजुलेशन की क्वालिटी देती है. डिवाइस का वजन 300 ग्राम है जो पकड़ने में आसान है. चलेंगे गेम्स भी इस टेब में 1.3 क्लॉक स्पीड वाला ड्यूल कोर प्रोसेसर है. इस टेबलेट में 1 जीबी की रैम लगी है.  डिवाइस की इंटरनल मेमोरी 4 जीबी है जिसे 32 जीबी तक इनक्रीज किया जा सकता है. इस टेब में 3G और 2G सिम की फेसिलिटी भी अवेलेबल है. टेब चलेगा 200 घंटे
इस टेब में 2800mAh की बैटरी है जो 8 घंटे का टॉकटाइम देती है. कंपनी का दावा है कि यह टेब 200 घंटे का स्टेंडबाई टाइम दे सकता है. टेब में बैक कैमरा 3.2 मेगापिक्सल का और फ्रंट कैमरा वीजीए है. कंपनी ने इस टेब को व्हाइट और ग्रे कलर्स में अवेलेबल कराया है. डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीआरएस है

Posted By: Prabha Punj Mishra