लावा ने आईरिस सीरिज में एक नया एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन लावा आईरिस 450 कलर लांच किया है. कंपनी इस एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन को 7999 रुपये में अवेलेबल कराएगी. यह एक मिडियम प्राइज रेंज का स्‍मार्टफोन है. इस स्‍मार्टफोन में 1.3GHz ड्यूल कोर प्रोसेसर 512 एमबी रैम और 1800mAh की बैटरी होगी. इस फोन में स्‍वेपेवल कलरफुल बैक पैनल्‍स हैं यानी आप आसानी से अपने फोन का कलर चेंज कर सकते हैं. इस खूबी की वजह से यह स्‍मार्टफोन यंगेस्‍टर्स को खासा पसंद आ सकता है.


अब बनाओ फोन को स्टाइल स्टेटमेंटकंपनी ने इस स्मार्टफोन को स्वेपेवल बैक पैनल्स के साथ पेश किया है. इसलिए यंगेस्टर्स इस फोन को अपने स्टाइल स्टेटमेंट में शामिल कर सकते हैं. कंपनी ने फोन को चार रंगों रेड, व्हाइट, ब्राउन और ब्लू कलर्स में उतारा है. फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन का कैमरा इस प्राइज रेंज में सबसे बेहतर साबित होगा.यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के जेली बीन वर्जन से लैस है. स्क्रीन है आईपीएस टेक्नोलॉजी बेस्डयह स्क्रीन आईपीएस टेक्नोलॉजी बेस्ड है. इस टेक्नोलॉजी के यूज से स्क्रीन को मल्टीपल एंगल्स से देखने लायक बनाया जाता है. लावा और सोनी जैसी कंपनीज इस टेक्नोलॉजी का यूज अपने फोन्स में करती हैं. फोन की स्क्रीन 4.5 इंच की है जो 480×854p का रेजुलेशन देती है. प्रोसेसिंग भी होगी फास्ट
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 1.3GHz ड्यूल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी की रैम लगाई है. इसलिए इस फोन की प्रोसेसिंग भी फास्ट होगी. बैटरी भी देगी देर तक साथ


कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 18mAh की बैटरी लगाई है जो फोन की लो स्क्रीन रिजोल्यूशन की वजह से जल्दी डिस्चार्ज नही होगी. फोन की इंटरनल मेमोरी 4 जीबी है् और एक्सटरनल मेमोरी 32 जीबी तक इनक्रीज की जा सकती है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh