-हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज सेंटर पर हुए लॉ एंट्रेंस एग्जाम में बुकलेट लेकर भागा, प्राथमिकी दर्ज

VARANASI

हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के यूजी-पीजी में एडमिशन के लिए एंटे्रंस एग्जाम जारी है। दूसरे दिन मंगलवार को सेकेंड शिफ्ट में लॉ एंट्रेंस एग्जाम के दौरान नकल मार रहा एक परीक्षार्थी अविनाश गुप्ता बुकलेट लेकर ही फरार हो गया। टीचर्स ने जब उसे पकड़ना चाहा तो एक पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने गाली गलौज कर माहौल बिगाड़ दिया। आक्रोशित शिक्षकों ने कोतवाली में अविनाश गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। हरिश्चंद्र कॉलेज सहित तीन सेंटर्स पर फ‌र्स्ट शिफ्ट में बीएससी (पीएमसी) व सेकेंड शिफ्ट में बीएससी (बीजेडसी) व लॉ का एंटे्रंस एग्जाम आयोजित था।

हरिश्चंद्र कॉलेज सेंटर पर कक्ष संख्या बी-10 में अविनाश गुप्ता नामक परीक्षार्थी बुकलेट मिलते ही लेकर भाग गया। इस बीच अफरातफरी मच गई। कक्ष निरीक्षक सहित कुछ कर्मचारियों ने दौड़ कर पकड़ने की कोशिश की तो एक पूर्व अध्यक्ष ने मामले में टांग अड़ा दिया। इतने में प्रश्न-पुस्तिका लेकर अविनाश गुप्ता आंखों से ओझल हो गया। कक्ष निरीक्षक ने तत्काल इसकी सूचना प्रिंसिपल प्रो। सोहन लाल यादव को दी। इस मामले में प्रिंसिपल ने अविनाश के खिलाफ कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बीते साल हुए 22 फर्जी एडमिशन मामले में भी अविनाश गुप्ता का नाम सामने आया था। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व आर्मी कोटे के तहत हुए 22 एडमिशन में अविनाश ने लॉ का एंट्रेंस एग्जाम दिया था।

Posted By: Inextlive