- आईजी और कमिश्नर ने कानून व्यवस्था की मीटिंग में दिए निर्देश

- मेजा, धूमनगंज, झूंसी, फाफामऊ, नैनी, करेली जैसे संवेदनशील जगहों पर रहे एलर्ट

जरा जरा सी बात पर पब्लिक यूं ही आक्रोशित नहीं हो जा रही है। कुछ तो बात है जो ये आग भड़क उठती है। जिले के मेजा, धूमनगंज, झूंसी, फाफामऊ, नैनी, करेली और लाल गोपालगंज जैसे संवेदनशील एरिया में सीओ और एसडीएम को पब्लिक के बीच जाना होगा। उनकी प्राब्लम समझना होगा। ऐसे जगहों से मिलने वाली सूचनाओं पर अगर तत्काल एक्शन लिया जाए तो पब्लिक को राहत मिलेगी। आईजी बृज भूषण शर्मा और कमिश्नर ने शनिवार को पुलिस लाइंस में कानून व्यवस्था की मीटिंग के दौरान उक्त बातें कहीं और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान डीआईजी भगवान स्वरूप, एसएसपी वीरेन्द्र श्रीवास्तव, डीएम कौशल राज शर्मा आदि उपस्थित थे।

शहर में नहीं स्पाट पर रहें

कमिश्नर बीके सिंह ने कहा कि संवेदनशील एरियाज में पोस्टेड एसडीएम और सीओ अपनी ड्यूटी को समझें। कब कहां क्या हो जाएं, कोई नहीं जानता। आफिसर के वहां पर न रहने पर प्राब्लम बढ़ जाती है। इसलिए इन जगहों पर पोस्टिंग पाए आफिसर अपना निवास स्थान वहीं बनाएं। और हर पल बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट और वीडियो ग्राफी के साथ फील्ड में मौजूद रहें।

फैक्ट फाइल

- पुलिस ने चिन्हित किए जिले के संवेदनशील एरियाज

- सीओ और एसडीएम को दिए गए खास निर्देश

-जहां पर पोस्टिंग हैं वहीं पर अधिकारी बनाएं अपना निवास स्थान

-हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर और वीडियो ग्राफी के साथ एलर्ट रहें

-किसी भी सूचना पर गंभीरता से हैंडिल करें

-संवेदनशील एरियाज में पब्लिक के साथ मीटिंग करें

-उनकी प्राब्लम जाने और उनका निस्तारण करें

Posted By: Inextlive