- विरोध में अधिवक्ताओं ने किया डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन

- बेंच की मांग को लेकर पीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा

Meerut: केंद्रीय विधि मंत्री सदानंद गौड़ा के बयान के बाद वकीलों का प्रदर्शन और उग्र हो गया है। वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट की बेंच की मांग को लेकर वकील काफी समय से आंदोलनरत हैं। यहां तक कि उन्होंने दिल्ली स्थित सांसदों को भी ज्ञापन सौंपा। हर जगह से आश्वासन मिलने के बाद अब विधि मंत्री के बयान के बाद वकीलों में रोष व्याप्त हो गया है। सोमवार को केंद्रीय संघर्ष समिति ने डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन करते हुए पीएम को संबोधित अपना मांग पत्र सौंपा।

कई बार भेजा गया प्रस्ताव

रविवार को केंद्रीय विधि मंत्री सदानंद गौड़ा ने इलाहाबाद में मीडिया को दिए एक बयान में कहा था कि उन्हें वेस्ट यूपी में हाई कोर्ट की बेंच स्थापित करने को लेकर कोई भी मांग पत्र नहीं मिला है। इस बयान के बाद मेरठ के वकीलों में रोष व्याप्त हो गया है। केंद्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले सोमवार को वकीलों ने डीएम के ऑफिस पर प्रदर्शन किया। समिति के चेयरमैन रोहिताश्व कुमार अग्रवाल और संयोजक संयोजक संजय शर्मा ने बताया कि समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा बेंच की स्थापना को लेकर प्रस्ताव भेजा गया। ऐसे में केंद्रीय मंत्री का यह बयान खेदजनक है। वकीलों ने डीएम के अनुपस्थिति में डीएम ऑफिस के अंदर भी प्रदर्शन किया और पीएम को संबोधित अपनी मांग का ज्ञापन रीसिव कराया।

Posted By: Inextlive