- अधिवक्ताओं ने कोर्ट रूम बंद कराया

- मुकदमा वापस नहीं हुआ तो आंदोलन की चेतावनी

Meerut: अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे के विरोध में मेरठ बार एसोसिएशन बैनर के तले अधिवक्ताओं ने तालाबंदी कर अपने गुस्से का इजहार किया। अधिवक्ताओं ने कोर्ट रूम को बंद किया और पुलिस विरोधी नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने बैठक भी की। तालाबंदी के कुछ देर बात अधिवक्ताओं ने फिर से अपना काम विधिवत शुरू कर दिया।

दो के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

खरखौदा थाना में क्लेम को लेकर अधिवक्ता मनोज और अरविंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। मेरठ बार एसोसिएशन ने इसी के विरोध में बुधवार को तालाबंदी की। इससे पहले मंगलवार को वे खरखौदा थाना में भी पुलिस से मिले और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने आगे कोई कार्रवाई नहीं की। अध्यक्ष रोहिताश्व कुमार अग्रवाल की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में घूम कर तालाबंदी कराई। इसके बाद बैठक कर कर उन्होंने कहा कि एक्सिडेंटल क्लेम की जांच करने वाले अधिकारियों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। अधिवक्ता इस उत्पीड़न को सहन नहीं करेंगे और आंदोलन करेंगे। बैठक के बाद कचहरी में कार्य विधिवत शुरू हो गया।

Posted By: Inextlive