कचहरी की सुरक्षा को लेकर चाहर दीवारी बनाने का विरोध

वकील जिला जज और डीएम को सौंपेंगे अपना ज्ञापन

22 फरवरी को यूपी काउंसिल में अपना मांग पत्र रखेंगे वकील

Meerut। कचहरी में सुरक्षा को लेकर बनाई जा रही चाहर दीवारी को लेकर आज वकील हड़ताल पर रहेंगे। वकील अपना ज्ञापन भी अधिकारियों को सौंपेंगे। वहीं 22 फरवरी को यूपी काउंसिल में भी वेस्ट यूपी के वकीलों द्वारा मांग पत्र रखा जाएगा।

आज होगी रणनीति तैयार

वकीलों की मांग है कि कचहरी परिसर की भौगोलिक स्थिति का निरीक्षण कर बाउंड्री वाल बनाई जानी चाहिए, ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी वकीलों और उनके वादकारियों को न हो। मेरठ में जिला न्यायालय परिसर एवं कलेक्ट्रेट परिसर आपस में मिले हुए हैं। इनकी सुरक्षा किस प्रकार सुनिश्चित हो सके कि दोनों परिसर में बैठने वाले अधिवक्ता का आवागमन सुलभ हो सके। इस मांग को लेकर वकील आज हड़ताल पर रहेंगे। वहीं दूसरी ओर हाईकोर्ट बेंच की मांग का भी मुद्दा आज वकीलों के द्वारा उठाया जाएगा।

चाहर दीवारी और हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर हड़ताल रहेगी। जिसके बाद अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

नरेश शर्मा, महामंत्री, मेरठ बार एसोसिएशन

Posted By: Inextlive