-खेल जगत के बड़े सम्मान से नवाजे जाएंगे सिटी के तीन प्लेयर्स

-नाम की घोषणा होते ही पैरेंट्स व कोच के चेहरे पर दौड़ी खुशी की लहर

खेल जगत के बड़े सम्मान से नवाजे जाएंगे सिटी के तीन प्लेयर्स

-नाम की घोषणा होते ही पैरेंट्स व कोच के चेहरे पर दौड़ी खुशी की लहर

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: जिसका बरसों से इंतजार था, आखिर वह घड़ी आ गई। प्रदेश ही नहीं बल्कि देश और दुनिया में खेल जगत में नाम रौशन करने वाले तीन खिलाडि़यों को लक्ष्मण पुरस्कार के लिए चुना गया है। वहीं इस सम्मान को लेकर प्लेयर्स के साथ उनके पैरेंट्स और कोच भी बेहद खुश हैं। सिटी से जिन तीन प्लेयर्स को इस सम्मान के लिए चुना गया है। उनमें एशियन प्लेयर व यूपी एथलेटिक्स टीम के कैप्टन चन्द्रोदय नारायण सिंह, जिमनास्ट देवेन्द्र तथा साफ्ट टेनिस प्लेयर अतुल सिंह पटेल का शामिल हैं।

अल्लापुर इलाके रहने वाले अतुल श्री पटेल लक्ष्मण पुरस्कार को सीएम द्वारा हासिल करने के लिए काफी उत्सुक है। अतुल ने बताया कि जब उन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया तो इस बात की जानकारी होते ही पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। उन्होंने कहा कि म्योहाल स्टेडियम कोच बृजेश कुमार सोनी के सरंक्षण में प्रशिक्षण की बदौलत आज उन्हें इतने बड़े सम्मान के लिए चुना गया है। उनका प्रयास होगा कि वह आगे भी इसी तरह सफर जारी रहे।

इंटरनेशनल एचीवमेंट

-फ‌र्स्ट इंडिया इंटरनेशनल साफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में एक ब्राउंज मेडल ख्0क्फ्

-7 वीं एशियन चैम्पियनशिप में एक सिल्वर मेडल ख्0क्ख्

-क्म् वीं एशियन गेम्स के प्री क्वार्टर फाइनल ख्0क्0

नेशनल लेवल पर एचीवमेंट

-क्क् वीं मेंस नेशनल चैम्पियनशिप में तीन गोल्ड व एक सिल्वर मेडल ख्0क्फ्

--क्0 वीं मेंस नेशनल चैम्पियनशिप में र्पच गोल्ड, एक सिल्वर मेडल ख्0क्ख्

-9 वीं मेंस नेशनल चैम्पियनशिप में तीन सिल्वर मेडल ख्0क्क्

-7 वीं जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप में दो सिल्वर व दो ब्राउंज मेडल ख्0क्क्

-म् वीं जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप में दो गोल्ड, दो सिल्वर मेडल ख्0क्0

मैदान पर प्लेयर को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाता है। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि अतुल श्री पटेल को लक्ष्मण पुरस्कार के लिए चुना गया है। मेरा हमेशा यही प्रयास रहता है कि मैदान पर हर प्लेयर को गेम का बेहतर प्रशिक्षण मिलें।

बृजेश कुमार सोनी साफ्ट टेनिस कोच

बेहद खुशी का पल

चन्द्रोदय नारायण सिंह

एशियन प्लेयर व यूपी एथलेटिक्स टीम कोच

एज-ख्ब् वर्ष

निवासी-चंदौली जिला

जॉब-इंडियन ऑयल कारपोरेशन में ग्रेड टू

खेल जगत में इंट्री-ख्00भ्

मूलत:चंदौली डिस्ट्रिक्ट के रहने वाले चन्द्रोदय नारायण सिंह ने वैसे तो खेल जगत में बचपन में कदम रख दिया था मगर असली पहचान ख्00भ् में चेन्नई में आयोजित ख्क् वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स में सेकंड प्लेस हासिल के बाद हुआ। इसके बाद उसने काफी पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा और एक के बाद एक नेशनल और इंटरनेशन प्रतियोगिता में खेलते हुए, देश और प्रदेश का नाम रौशन किया। वहीं लक्ष्मण पुरस्कार के लिए चुने जाने के बाद वह काफी खुश नजर आएं। उन्होंने इसका श्रेय कोच मो रूस्तम खां को दिया।

इंटरनेशनल एचीवमेंट

- इंचियोन में आयोजित एशियन गेम्स में म्म्.98 मीटर में 8 वीं प्लेस-ख्0क्ब्

- ख्0वीं कॉमनवेल्थ गेम्स ग्लास्गो में म्7.99 मीटर में 8वीं पोजिशन

-पुणे में आयोजित सीनियर एशियन टैक एण्ड फिल्ड प्रतियोगिता म्7.फ्0 मीटर में 8वां प्लेस

-क्9 वीं कॉमनवेल्थ गेम्स दिल्ली में 9वंा पोजिशन हासिल किया

नेशनल एचीवमेंट

-भ्ब् वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स में चैम्पियनशिप पटियाला में फ‌र्स्ट प्लेस ख्0क्ब्

-सीनियर फेडरेशन कप नेशनल सीनियर एथलेटिक्स लखनऊ में फ‌र्स्ट प्लेस ख्0क्ब्

-क्म् वीं फेडरेशन कप नेशनल सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप पटियाला में फ‌र्स्ट प्लेस ख्0क्ख्

-आल इंडिया यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में फ‌र्स्ट प्लेस ख्0क्क्

-सीनियर फेडरेशन कप रांची में आयोजित चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल ख्0क्0

मुझे इस बात की बेहद खुशी है। मेरे द्वारा प्रशिक्षण दिए गए प्लेयर को लक्ष्मण पुरस्कार के लिए चुना गया है। ये सम्मान प्लेयर की वर्षो की कड़ी मेहनत का फल है।

मो रूस्तम खां, कोच एथलेटिक्स

ओलम्पिक मेडल जीतना लक्ष्य

नाम-देवेश कुमार

एज-ख्फ् वर्ष

निवासी-इलाहाबाद

खेल जगत में इंट्री-क्99ब् में

सिटी के खुल्दाबाद इलाके में रहने वाले देवेश कुमार ने जिमनास्टिक में क्99भ् में नेशनल स्पोटर्स अकादमी से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद मानो देवेश को पंख लग आए हो, एक के बाद एक डिस्ट्रिक्ट लेवल से लेकर इंटर नेशनल लेवल तक की प्रतियोगिता में गोल्ड, सिल्वर व ब्राउंज मेडल अर्जित किया। उनके खेल उपलब्धि को देखते हुए लक्ष्मण पुरस्कार के लिए चुना गया है। देवेश कहते हैं कि उनके लिए अभी तक की लाइफ में यह सबसे बड़ा सम्मान होगा। जब स्वयं सीएम अपने हाथ से उन्हें सम्मानित करेंगे। देवेश का कहना है कि जिस तरह से अभी तक उन्हें शहर का नाम रौशन किया है उसी प्रकार वह ओलम्पिक मेडल भी जीतकर लाने चाहते हैं।

इंटरनेशनल एचीवमेंट

-क्0 वीं एशियन जूनियर जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप ख्007 में एक एक सिल्वर व ब्राउंज मेडल

-फ्ख् वीं टूलिट पीटर इंटर नेशनल जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप ख्00भ् में एक गोल्ड व सिल्वर, तीन ब्राउंज

-फ् वीं चिल्ड्रेन ऑफ एशियन इंटरनेशनल गेम्स एण्ड स्पो‌र्ट्स में 8वीं रैंक आल राउंड चैम्पियनशिप ख्00फ् में

- ख्8 वीं टूलिट पीटर इंटर नेशनल जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप ख्00ख् में एक गोल्ड, दो सिल्वर, दो ब्राउंज मेडल

नेशनल लेवल एचीवमेंट

-भ्क् वीं सीनियर नेशनल जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप में एक गोल्ड व ब्राउंज मेडल ख्0क्क्

-भ्0 वीं सीनियर नेशनल जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप में एक एक ब्राउंज मेडल ख्0क्0

-ब्8 वीं सीनियर नेशनल जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप में एक ब्राउंज मेडल ख्008

-फ्फ् वीं नेशनल गेम्स में एक ब्राउंज मेडल ख्008

-ब्म् वीं और ब्7 वीं जूनियर नेशनल जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप में दो-दो गोल्ड व सिल्वर मेडल

यह हम सब शहरवासियों के लिए खुशी की बात है। आज हमारे सिटी से तीन प्लेयर को लक्ष्मण पुरस्कार के लिए चुना गया है। हमारी अकादमी को अब तक इससे पहले चार प्लेयर को इसी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। मेरा अगला टारगेट ओलम्पिक में मेडल लाना है।

डा यूके मिश्रा, डायरेक्टर नेशनल स्पो‌र्ट्स अकादमी

आगे भी जारी रहेगा सफर

अतुल श्री पटेल

एज-ख्0 वर्ष

निवासी-अल्लापुर, इलाहाबाद

खेल जगत में इंट्री-ख्00म्

Posted By: Inextlive