खबर है कि आर्सेलर मित्‍तल के शेयरों के दाम तेजी के साथ जमीन पर आने लगे हैं। इसी के चलते इस्‍पात दिग्‍गज लक्ष्‍मी मित्‍तल दक्षिण अफ्रीका के करीब 100 सबसे अमीर करोबारियों की इस साल की सूची से बाहर भी हो गए हैं। गौरतलब है कि लक्ष्‍मी मित्‍तल लगातार छह साल तक इस सूची में शीर्ष पर काबिज रह चुके हैं।

ऐसी है जानकारी
2006 से 2011 तक इस सूची में सबसे ऊपर रहने वाले लक्ष्मी मित्तल तीन साल पहले दक्षिण अफ्रीका के सबसे धनी कारोबारियों की सालाना सूची में नीचे उतरना शुरू कर चुके थ्ो। 2012 में इनको संडे टाइम्स की सूची में तीसरे नंबर पर रखा गया। इसके एक साल बाद तो हद ही हो गई।
आ चुके थे नौवें पायदान पर
इसके एक साल बाद वह इससे भी नीचे उतरकर नौवें पायदान पर आ गए। बीते साल तो यह दक्षिण अफ्रीका में 13वें पायदान पर आ गए और नीचे उतरते-उतरते इस साल वह सूची से पूरी तरह से बाहर ही हो गए। इनके इतर अन्य कारोबारियों की बात करें तो इस सूची में शीर्ष पायदान पर कारोबारी क्रिस्टो विएस हैं।
क्रिस्टो विएस हैं शीर्ष पर
क्रिस्टो के बारे में बता दें कि इनका 8 कंपनियों में कुल निवेश 104 अरब रैंड (6.8 अरब डॉलर से भी ज्यादा) है। गौरतलब है धनी व्यक्ितयों की यह सूची जोहान्सबर्ग सिक्योरिटीज़ एक्सचेंज में सूचीबद्ध सभी कंपनियों के शेयर होल्डिंग की गणना पर आधारित होती है। इसी सूची से इस साल लक्ष्मी मित्तल को बाहर कर दिया गया है।

inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma