- पहले पीसीएस ऑफिसर्स के खिलाफ दर्ज की एफआईआर, हंगामा हुआ तो कर दी स्पंज

- वकीलों के आंदोलन को देखते हुए नहीं हुई आरोपी वकीलों के खिलाफ कार्रवाई

LUCKNOW : वकीलों और पीसीएस ऑफिसर्स के बीच शुक्रवार को हुए संग्राम ने लखनऊ पुलिस के लिये मुसीबत खड़ी कर दी है। जहां एक तरफ पीसीएस ऑफिसर्स ने अपने खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर और आरोपी वकीलों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर एसएसपी मंजिल सैनी को सस्पेंड करने की मांग की है। वहीं, वकीलों ने उनकी एफआईआर स्पंज किये जाने और आरोपी पीसीएस ऑफिसर्स के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इन हालात में एसएसपी मंजिल सैनी समेत पूरी पुलिस फोर्स जहां खुद को लाचार पा रही है वहीं, पीसीएस ऑफिसर्स के समर्थन में तमाम कर्मचारी संगठनों के कूद पड़ने से प्रदेश भर का सरकारी कामकाज ठप होने की कगार पर पहुंच गया है। लखनऊ पुलिस की चूक के नतीजे में अगर ऐसा हुआ तो चुनाव से ठीक पहले प्रदेश सरकार के लिये यह एक बड़ी मुसीबत बन सकती है।

Posted By: Inextlive