Stylish दिखने के लिए ज़रूरी नहीं है कि रोज़-रोज़ shopping की जाए. Outfits में layering करके आप हर दिन दिख सकती हैं एक नए और stylish look में.

आउट फिट्स में लेयरिंग स्टाइलिश दिखने का एक स्मार्ट तरीका है. इसके लिए कुछ बेसिक चीज़ें हैं जिनका ध्यान रखकर आप इस आर्ट में माहिर बन सकती हैं.

Shape

लेयरिंग के लिए ऐसे कपड़े सेलेक्ट करें जिनके शेप और साइज में वैराइटी हो, कुछ टाइट और कुछ लूज़ या कुछ लॉन्ग और शॉर्ट कपड़ों को एक साथ लें.

Fabric

कपड़ों का फेब्रिक एक होना जरूरी नहीं इसके साथ भी एक्सपेरीमेंट करें जैसे कॉटन, डेनिम वेलवेट वगैरह को मिक्स एंड मैच कर सकते हैं. जैसे किसी सिम्पल टी-शर्ट के ऊपर वेलवेटी सीकुइन्ड श्रग या कार्डिगन पहन सकती हैं.
Colour
जनरली लाइट कलर्स को अगर डार्क कलर के अंदर पहना जाए तो वो काफी अच्छे दिखते हैं. अपनी च्वॉइस के अकॉर्र्डिंग कपड़ों का कलर मिलता-जुलता, प्रिंटेड या कॉन्ट्रास्ट चुन सकते हैं, मगर कॉन्ट्रास्ट कलर बेहतर लुक देते हैं. एक ही कलर में लेयरिंग उभर कर नहीं आएगी. जैसे किसी व्हाइट टी-शर्ट पर कलर्ड टैंक टॉप ट्राई करें. या प्रिंटेड ट्यूब टॉप या हॉल्टर टॉप पर प्लेन जैकेट ट्राई करें. अगर कंफ्यूज़न है कि किस कलर के साथ कौन सा कलर सूट करेगा तो लेयरिंग के लिए न्यूट्रल कलर सेफ ऑप्शन हैं, ये आपको हार्मोनियस लुक देते हैं.
Layering for the top half

टॉप हाफ के लिए फिटिंग की कुर्ती या शॉर्ट शर्ट पर शॉर्ट ब्लेजर, श्रग या कार्डिगन पहन सकती हैं.डिफरेंट टी-शट्र्स, टॉप्स, जैकेट्स और श्रग्स वगैरह की नेक में भी वैराइटी रखें. टाइट, लॉन्ग स्लीव्स की टी-शर्ट को लूज़ और शॉर्ट स्लीव शर्ट के अंदर पहनें.किसी फिटेड लॉन्ग स्लीव शर्ट के ऊपर स्टाइलिश वेस्ट पहनें. वेस्ट के बजाय इस पर आप कॉन्ट्रास्ट कलर में 3/4 टी-शर्ट भी पहन सकते हैं.अपने लेयर्ड लुक को कम्प्लीट करने के लिए नॉटेड स्कार्फ भी कैरी करें.
Layering for the bottom half 

बॉटम हाफ के लिए बेसिक एलीमेंट्स हैं लेगिंग्स, स्किनी फिट जींस या जेगिंग, स्कट्र्स और शॉट्र्स. अगर आप नी-हाई बूट्स के साथ शॉर्ट स्कर्ट पहन रही हों तो स्टाइलिश लुक के लिए ओवर द नी सॉक्स पहनें और सॉक्स का कुछ हिस्सा एक्सपोज होने दें.स्कट्र्स, बूट्स और ओवर द नी सॉक्स को आउटर लेयर में रखें. आप अपनी स्किन फिट जींस या लेगिंग को इनर लेयर में रखें.जेगिंग्स को बूट्स में भी टक कर सकती हैं ये आपको स्टाइलिश दिखाता है.


Things to remember

एक के ऊपर एक कई सारी लेयर्स ना क्रिएट करें. 3 लेयर्स से ज़्यादा आपको बल्की दिखा सकती है. बॉटम हाफ में भी फिटेड और थोड़े थिन गारमेंट्स इनर लेयर में रखें. इस तरह से इनर लेयर में लेगिंग्स या जेगिंग्स और स्टॉकिंग्स वगैरह इनर लेयर में होंगे.अपर हाफ में लॉन्ग पीसेज़ को इनर लेयर में रखें जैसे लॉन्ग फिटेड कार्डिगन है तो इसके ऊपर शॉर्ट जैकेट या वेस्ट पहनें. Posted By: Surabhi Yadav