PATNA : पटना जंक्शन से हावड़ा तक चलने वाली 12024-23 जनशताब्दी एक्सप्रेस को अब नए एलएचबी रैक से चलाया जा रहा है। सोमवार को पटना से हावड़ा जाने वाली 12024 जनशताब्दी एक्सप्रेस नए एलएचबी रैक से रवाना हुई। रांची के लिए 12366-65 जनशताब्दी एक्सप्रेस बनकर यही रैक चलेगी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस नए रैक में द्वितीय सिटिंग श्रेणी के 16 कोच लगाए जाएंगे जबकि एसी चेयर कार के तीन कोच लगाए जाएंगे। इस रैक में अधिक यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी, जिससे रेलवे को बहुत फायदा होगा। रेल अधिकारियों की मानें तो संरक्षा के ख्याल से यह सबसे सुरक्षित माना जाता है। शीघ्र ही एक और रैक मिल जाने से रांची और हावड़ा दोनों ही रूट पर एलएचबी रैक से ट्रेनें चलने लगेंगी।

Posted By: Inextlive