- कई योजनाओं में हैं फ्लैट्स, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटन

LUCKNOW

एलडीए की ओर से एक बार फिर से अपनी संपत्तियों के निस्तारण की कवायद शुरू की गई है। एलडीए ने कई योजनाओं में फ्लैट्स के रजिस्ट्रेशन खोले हैं। खास बात यह है कि पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर फ्लैट्स के रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन की अंतिम डेट 30 सितंबर रखी गई है।

फ्लैट्स एक नजर में

योजना-रश्मि लोक, शारदा नगर योजना

फ्लैट कीमत (लाख में)

1 बीएचके 44.36

2 बीएचके 51.58

3 बीएचके टाइप ए 65.89

आद्रा अपार्टमेंट, शारदा नगर योजना

फ्लैट कीमत (लाख में)

2 बीएचके टाइप ए 63.38

2 बीएचके टाइप बी 58.7

2 बीएचके टाइप सी 44.16

सनराइज अपार्टमेंट, मानसरोवर, कानपुर रोड

फ्लैट कीमत (लाख)

2 बीएचके 39.8

3 बीएचके 48.12

3 बीएचके प्लस स्टडी 55.61

सृजन अपार्टमेंट, अलीगंज

फ्लैट कीमत (लाख)

2 बीएचके टाइप ए 40.75

2 बीएचके टाइप बी 41.0

सोपान इंक्लेव, फेस-प्रथम, सीतापुर रोड

फ्लैट कीमत (लाख)

2 बीएचके 43.96

2 बीएचके प्लस टैरेस 47.26

3 बीएचके 53.13

सरगम अपार्टमेंट, जानकीपुरम सेक्टर जे

फ्लैट कीमत (लाख)

3 बीएचके 62.72

4 बीएचके 74.5

2 बीएचके प्लस स्टडी 45.63

ये हैं सस्ते फ्लैट्स

एलडीए की ओर से सस्ते फ्लैट्स पर भी फोकस किया गया है। सुलभ आवास जानकीपुरम सेक्टर जे में आश्रय-1 और आश्रय-2 के नाम से फ्लैट्स निकाले गए हैं। इनकी कीमत 14 लाख से लेकर 19 लाख तक है। इसी तरह सुलभ आवास आश्रय-3, सेक्टर तीन, जानकीपुरम विस्तार में 12.6 लाख के फ्लैट्स हैं। वहीं रश्मि खंड शारदा नगर योजना में जी प्लस थ्री के रेट 8.73 लाख रखे गए हैं।

ये हैं महंगे फ्लैट

अगर महंगे फ्लैट्स की बात की जाए तो अश्लेषा कानपुर रोड में थ्री बीएचके टाइप ए फ्लैट की कीमत 66.25 लाख है। इसी तरह दीपशिखा कानपुर रोड थ्री बीएचके टाइप सी फ्लैट की कीमत 52.99 लाख है, वहीं जनेश्वर इंक्लेव जानकीपुरम में थ्री बीएचके प्लस सर्वेट की कीमत 77.69 लाख है।

बढ़ाई गई है डेट

एलडीए की ओर से पहले भी उक्त योजनाओं को लेकर आवंटन निकाला गया था लेकिन कोई खास रिस्पांस सामने नहीं आया। पहले आवंटन की लास्ट डेट 31 मार्च 2019 थी, जिसे अब बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है।

प्राइम लोकेशन पहली पसंद

एलडीए के ऐसे फ्लैट्स ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं, जो प्राइम लोकेशन पर हैं। इसके साथ ही उनकी कीमतों को लेकर भी लोग खासा ध्यान दे रहे हैं। पब्लिक की पहली डिमांड कम रेंज वाले फ्लैट्स हैं। कमोवेश यही स्थिति एलडीए की कॉमर्शियल संपत्तियों की भी है। गोमतीनगर या गोमतीनगर विस्तार में कॉमर्शियल संपत्ति की अधिक डिमांड है।

Posted By: Inextlive