- 27 जनवरी से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, 6 मार्च लास्ट डेट

- लॉटरी प्रक्रिया से होंगे रजिस्ट्रेशन, सस्ते फ्लैट्स की भी सौगात मिलेगी

LUCKNOW एलडीए की ओर से अलकनंदा, ग्रीनवुड समेत कई अपार्टमेंट्स में फ्लैट्स के रजिस्ट्रेशन ओपन किए जा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 27 जनवरी से शुरू होगा जबकि लास्ट डेट 6 मार्च है। लॉटरी प्रक्रिया के तहत फ्लैट्स का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। खास बात यह है कि एलडीए की ओर से सस्ते फ्लैट्स भी लिस्ट में शामिल किए गए हैं। जिससे सबके आवास का सपना सच हो सकता है।

गोमती नगर में सौगात

एलडीए की ओर से गोमती नगर जैसी प्राइम लोकेशन पर स्थित अपार्टमेंट्स के रजिस्ट्रेशन ओपन किए जा रहे हैं। एलडीए प्रशासन को उम्मीद है कि फ्लैट्स रजिस्ट्रेशन को लेकर पब्लिक का अच्छा रिस्पांस आएगा।

इन योजनाओं में रजिस्ट्रेशन

1-योजना-अलकनंदा अपार्टमेंट

फ्लैट्स-2 बीएचके टाइप-2

रिक्त फ्लैट-1

कीमत-44 लाख 19 हजार 600 रु।

2-योजना-अलकनंदा अपार्टमेंट

फ्लैट-थ्री बीएचके टाइप-2

रिक्त फ्लैट-2

कीमत-61 लाख 13 हजार

3-ग्रीनवुड अपार्टमेंट

फ्लैट-थ्री बीएचके टाइप-बी

रिक्त फ्लैट्स-2

कीमत-53 लाख 93 हजार 600

4-ग्रीनवुड अपार्टमेंट

फ्लैट-3 बीएचके स्टडी

रिक्त फ्लैट-1

कीमत-63 लाख 78 हजार 800 रु।

5-ग्रीनवुड अपार्टमेंट

फ्लैट-2 बीएचके स्टडी

रिक्त फ्लैट-6

कीमत-51 लाख 22 हजार 300 रु।

6-सतलज अपार्टमेंट

फ्लैट-थ्री बीएचके स्टडी टाइप 2

रिक्त फ्लैट-1

कीमत-64 लाख 61 हजार 900 रु।

7-बेतवा अपार्टमेंट

फ्लैट-2 बीएचके स्टडी टाइप 1

रिक्त फ्लैट-1

कीमत-44 लाख 87 हजार 500 रु।

8-शिप्रा अपार्टमेंट

फ्लैट-3 बीएचके टाइप-2

रिक्त फ्लैट-1

कीमत-61 लाख 47 हजार 300 रु।

9-कावेरी अपार्टमेंट

फ्लैट-2 बीएचके स्टडी टाइप 2

रिक्त फ्लैट-1

कीमत-48 लाख 11 हजार 600 रु।

10-राप्ती अपार्टमेंट

फ्लैट-3 बीएचके स्टडी टाइप-2

रिक्त फ्लैट-1

कीमत-64 लाख करीब

यहां भी रजिस्ट्रेशन

इन अपार्टमेंट्स के अतिरिक्त गंगा अपार्टमेंट, रोहिणी अपार्टमेंट, सरस्वती, वनस्थली, कल्पतरु अपार्टमेंट में भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। इन अपार्टमेंट्स में फ्लैट्स की कीमत 38 लाख से लेकर 72 लाख तक है।

दुर्बल आय वर्ग के लिए भी सुविधा

एलडीए की ओर से दुर्बल आय वर्ग की सुविधा के लिए भी फ्लैट्स के रजिस्ट्रेशन खोले जा रहे हैं। जिसमें गोमती नगर विस्तार सेक्टर 6 में ईडब्ल्यूएस भूतल की कीमत 5 लाख 62 हजार है, वहीं ईडब्ल्यूएस प्रथम तल की कीमत 5 लाख 6 हजार है।

परिजात-पंचशील में भी रजिस्ट्रेशन

परिजात और पंचशील अपार्टमेंट में भी फ्लैट्स के रजिस्ट्रेशन कराए जा सकते हैं। विक्रांत खंड गोमती नगर स्थित परिजात अपार्टमेंट में 3 बीएचके टाइप बी-1 की कीमत 73 लाख करीब है, जबकि विकल्प खंड स्थित पंचशील अपार्टमेंट में एलआईजी की कीमत 17 लाख 94 हजार, 2 बीएचके की कीमत 46 लाख 14 हजार है।

नेहरू इंक्लेव में भी फ्लैट्स

गोमती नगर योजना अंतर्गत नेहरु इंक्लेव में प्रथम तल स्थित फ्लैट की कीमत 24 लाख 46 हजार तथा द्वितीय तल की कीमत 26 लाख 11 हजार है। गोमती नगर विस्तार सुलभ आवास सेक्टर 6 में आश्रय-3 की कीमत 8 लाख 31 हजार तथा आश्रय-2 की कीमत 14 लाख 82 हजार है।

सीजी सिटी में भी सौगात

सीजी सिटी में भी एलआईजी टाइप 1 से लेकर 5 तक के रजिस्ट्रेशन ओपन होंगे। इनकी कीमत 22 लाख से लेकर 19 लाख तक है।

आवंटन निरस्त करने से रिक्त

हाल में ही एलडीए की ओर से ऐसे लोगों के आवंटन निरस्त कर दिए गए हैं, जो डिफॉल्टर घोषित हुए। सभी को नोटिस जारी की गई लेकिन रिस्पांस नहीं आया। जिसके बाद ही एलडीए ने संपत्ति पर कब्जा किया।

योजना अब 31 मार्च तक

एलडीए ने कई रिक्त योजनाओं में फ्लैट्स के रजिस्ट्रेशन पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत खोले थे। इस योजना की समय सीमा 31 दिसंबर को समाप्त हो चुकी है। एलडीए की ओर से इस योजना को अब 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। पहले आओ पहले पाओ योजना में रश्मि लोक, शारदा नगर योजना, आद्रा अपार्टमेंट, शारदा नगर योजना, सनराइज अपार्टमेंट, मानसरोवर, कानपुर रोड, सृजन अपार्टमेंट, अलीगंज, सोपान इंक्लेव फेस 1, सीतापुर रोड, सरगम अपार्टमेंट, जानकीपुरम सेक्टर जे योजना शामिल है।

बाक्स

प्राइम लोकेशन पहली पसंद

एलडीए के ऐसे फ्लैट्स ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं, जो प्राइम लोकेशन पर हैं। हालांकि पब्लिक की पहली डिमांड कम रेंज वाले फ्लैट्स हैं। कमोवेश यही स्थिति एलडीए की कामर्शियल संपत्तियों की भी है। गोमतीनगर या गोमतीनगर विस्तार में कामर्शियल संपत्ति की अधिक डिमांड है।

वर्जन

गोमती नगर स्थित कई अपार्टमेंट्स में 27 जनवरी से फ्लैट्स के रजिस्ट्रेशन ओपन किए जा रहे हैं। यह प्रक्रिया 6 मार्च तक चलेगी।

राजीव कुमार सिंह, वित्त नियंत्रक, एलडीए

Posted By: Inextlive