स्कूलों में आयोजित हुए कई कार्यक्रम, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के विचारों को किया आत्मसात

ALLAHABAD: देश की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंत पर संगम नगरी में लोगों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों में विशेष आयोजन हुआ। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सिविल लाइंस में रैली निकाल कर स्टूडेंट्स ने नेता जी के विचारों को आत्म सात किया। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गंगापुरी में भी नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर एग्लो बंगाली इंटर कालेज, बंगाली एसोसिएशन की ओर से भी सुभाष चन्द्रबोस को श्रद्धांजलि दी गई।

संस्थाओं व राजनैतिक पार्टियों ने किया याद

सिटी के विभिन्न संस्थाओं की ओर से भी आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को याद किया गया। इस मौके पर आगाज फाउंडेशन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व। मोहित कुमार बनर्जी स्मृति समिति, बंगाली सोसल एंड कल्चर एसोसिएशन, जय हिन्द फाउंडेशन, इलाहाबाद जन कल्याण समिति, जनता दल यूनाइटेड, अपडेट ग्रुप्स ऑफ इंस्टीट्यूशंस, प्रगतिशील स्टूडेंट्स यूनियन आफ इंडिया, शिव सेना, समाजवादी युवजन सभा उत्तर प्रदेश, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, कांग्रेस पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इलाहाबाद संग्रहालय में भी विशेष आयेाजन हुआ। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के गांधी विचार एवं शांति अध्ययन संस्थान में विशेष आयोजन हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कुलपित रतन लाल हांगलू ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने नेता जी के कार्यो को लेकर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive