अगर आप अपने फ्रेंड या गर्लफ्रेंड को रात के ठीक 12 बजे या सुबह 6 बजे बर्थडे विश करना चाहते हैं। तो आपको उस वक्‍त जागकर ये मैसेज करना होता है लेकिन अब ऐसा तरीका सामने आया है जिससे आप अपने पसंदीदा टाइम के लिए अपना मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं। जिससे ठीक अपने टाइम पर वो मैसेज आपके फ्रेंड या गर्लफ्रेंड को मिल जाएगा और आपको अपनी नींद भी खराब नहीं करनी पड़ेगी।

फेसबुक पहले से ही देता है पोस्ट शेड्यूल करने का ऑप्शन

यह बात शायद आपको मालूम होगी कि व्हाट्सऐप की ओनर कंपनी फेसबुक अपनी ऐप और डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म पर काफी समय से यह सुविधा दे रही है। जिससे यूजर अपने पेज पर किसी भी तरह की पोस्ट यानि संदेश, फोटो और वीडियो को आने वाले किसी भी दिन और समय के लिए शेड्यूल कर सकता है। इस फीचर का फायदा यह है कि आप एक दिन से लेकर 1 हफ्ते या महीनों बाद की किसी डेट और टाइम के लिए अपनी पोस्ट या विश शेड्यूल कर सकते हैं। इस तरीके से ऐन वक्त पर फेसुबक पोस्ट भूलने की गलती नहीं होती और आप भी अपनी सुविधानुसार जब चाहे पूर्व निर्धारित वक्त के लिए अपनी पोस्ट डाल सकते हैं।

 

WhatsApp पर मैसेज शेड्यूलिंग के लिए करना होगा ये काम

फेसबुक कंपनी की पॉपुलर सोशल मैसेंजिंग ऐप WhatsApp पर यूजर्स को अब तक ऐसी सुविधा नहीं मिल पाई है। पर अब एक ऐसी जुगाड़ सामने आई है, जिसके द्वारा एंड्रॉयड यूजर्स अब व्हाट्सऐप पर भी मैसेजेस की शेड्यूलिंग कर सकेंगे। इस जुगाड़ का नाम है SKEDit। जी हां यही वो एंड्रॉयड ऐप है, जिसके द्वारा व्हाट्सऐप पर मैसेज शेड्यूल किए जा सकेंगे।



ऐप को परमीशन देने के बाद SKEDit ऐप
को दोबारा से ओपन कीजिए और WhatsApp आईकॉन पर टैप करके यहां अपना मैसेज टाइप कीजिए। इसके बाद यहीं से अपने WhatsApp रिसीवर यानि संबंधित फ्रेंड के कॉन्टैक्ट को सलेक्ट कीजिए। इसके बाद मैसेज सेव करिए। अब आप ऐप के टॉप राइट कॉर्नर पर दिए शेड्यूल मैसेज ऑप्शन पर टैप करके अपना मैसेज का डिलीवरी डेट और टाइम सेट कर सकते हैं। ओके करते ही मैसेज सेव और शेड्यूल हो जाएगा, साथ ही सेट किए हुए टाइम पर संबंधित कॉन्टैक्ट को सेंड भी हो जाएगा। आपका बता दें कि इस ऐप द्वारा ही व्हाट्सऐप ही नहीं अपने फेसबुक अकाउंट पर भी आप पोस्ट शेड्यूल कर सकते हैं। या फिर सेंड मैनुयली ऑप्शन द्वारा आप तुंरत भी मैसेज पोस्ट कर सकते हैं और आपको मेन ऐप ओपन करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

इनपुट: gizbot.com


यह भी पढ़ें:

अब फेसबुक ऐप से होगा मोबाइल रिचार्ज, जानिए आसान तरीका

Windows की Blue Screen एरर से आप ही नहीं माइक्रोसॉफ्ट भी परेशान है! तभी तो मिली है ये अपडेट

इंटरनेट की दुनिया में बड़ा बदलाव! Chrome और Firefox पर बिना पासवर्ड होगा लॉगइन, ताकि पर्सनल डेटा रहे सुरक्षित

Posted By: Chandramohan Mishra