इंटरनेट का इस्‍तेमाल करने के साथ ही हमारी बहुत सी चीजें आसान हो गई हैं। पुराने समय में चिट्ठियों की जगह पहले इंटरनेट पर मेल ने ली। उसके बाद अब आए नए-नए ऐप्‍स पर तो आप बराबर किसी के भी संपर्क में रह सकते हैं। यहां जरूरत पड़ेगी आपकी टाइपिंग स्‍पीड की। जितनी जल्‍दी आप टाइप करेंगे उतनी जल्‍दी आपकी बात दूसरे तक पहुंचेगी। अब लीजिए जी इस काम को भी शॉर्टकट के साथ और आसान कर दिया गया। बड़े-बड़े वाक्‍यों को शॉर्टफॉर्म में बदलकर। ऐसे में कभी आपके चैट बॉक्‍स में लिखकर आए ROTFL तो आप समझ तो जाएंगे न। नहीं तो आइए आज आपको बतातें हैं इंटरनेट पर बोलचाल के लिए तेजी के साथ इस्‍तेमाल किए जाने वाले ये 10 शॉर्ट फॉर्म्‍स जो बयां करेंगी आपकी बड़ी-बड़ी बातों को चंद अक्षरों में।


चैटिंग करते-करते जब अचानक आपको बोलना होता है 'अच्छा अब आपसे थोड़ी देर बाद बात करेंगे'। इसे इंग्लिश में बोलते हैं Talk to you later। इसका शॉर्ट फॉर्म है TTYL।

हंसते-हंसते जमीन पर लोट जाने को इंग्लिश में बयां करते हैं ये कहकर कि Rolling on the floor laughing। इसी को बोलचाल की भाषा में लिखते हैं ROTFL।
पढ़ें इसे भी : साइकिल से जुड़े ये मजेदार फैक्ट्स जानकर आपको हो जाएगा इससे प्यार!

आपको कोई लिखकर भेजता है POV। इसका मतलब है कि वो आपसे आपका नजरिया पूछ रहा है। वो कह रहा है Point of View।
पढ़ें इसे भी : 8 लोग जिनके पास है दुनिया की आधी दौलत

आपको अगर किसी ने लिखकर भेजा है AYOR। इसका मतलब होता है At your own risk। हिंदी में इसका मतलब है 'अपनी जिम्मेदारी पर'।
पढ़ें इसे भी : इस दिन दोपहर बाद मिलता है सस्ता हवाई टिकट, जानें हवाई यात्रा से जुड़ी दस राज की बातें

इंटरनेट पर तेजी के साथ चल रहा शब्द DH का मतलब है Dear husband। मतलब 'प्रिय पति'।

EML का मतलब है Email me later। इसका मतलब है 'मुझे बाद में ईमेल करना'।

SFW का फुल फॉर्म होता है Safe for work। मतलब 'काम करने के लिए सुरक्षित है'।
 

TYVM का फुल फॉर्म है Thank you very much। मतलब 'आपका बहुत-बहुत धन्यवाद'।

IIRC को कहते हैं If I recall correctly। मतलब है कि 'अगर मुझे सही से याद है'।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma