-डीबीआईटीई में ऑर्गनाइज दो दिवसीय वर्कशॉप संपन्न

-ऑटोमोबाइल मैकेनिज्म के पहलुओं से रूबरू हुए स्टूडेंट्स

DEHRADUN : डीबीआईटीई में ऑटोमोबाइल मैकेनिज्म डिजाइनिंग टेक्नोलॉजी और इसकी उपयोगिता टॉपिक पर चल रही दो दिवसीय वर्कशॉप ट्यूजडे को संपन्न हो गई। नॉलेज, क्रिएटिविटी और इनोवेशन से सरोबार वर्कशॉप में स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। वर्कशॉप के दौरान कॉम्पिटीशन भी ऑर्गनाइज किए गए।

एग्जिबिशन में दिखी प्रतिभा

देवभूमि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में ऑर्गनाइज हुई वर्कशॉप में बीटेक मैकेनिकल ब्रांच के क्80 स्टूडेंट ने पार्टिसिपेट किया। वर्कशॉप में 'ऑटोमोबाइल मैकेनिज्म' के डिफरेंट पहलुओं की जानकारी दी गई। वर्कशॉप को इंस्टीट्यूट के चेयरमैन संजय बंसल और डायरेक्टर प्रो। पारूल गोयल ने लैंप लाइटिंग कर इनॉगरेट किया। वर्कशॉप में स्टूडेंट्स को गियर सिस्टम और न्यू टेक्नोलॉजी ब्रेकिंग सिस्टम, डाएनॉमिक्स, हवाई जहाज के पहिये डिजाइन, रोबोटिक्स एयरोस्पेस एयरो मॉडलिंग आदि के बारे में भी बताया गया। वर्कशॉप में स्टूडेंट्स द्वारा एग्जिबीशन भी लगाई गई, जिसमें वर्किंग और नॉन वर्किंग मॉडल्स प्रेजेंट किए गए। इस मौके पर आरके मिश्रा, दिव्या अग्रवाल, भूषण कुमार, प्रियंका रेखी, नेहा गुप्ता, शिवांगी कपूर आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive