बॉलीवुड एक्‍ट्रेस लीना पॉल के आर्थ‍िक जालसाजी रैकेट के भंडाफोड़ होने के बाद इस मामले में मशहूर गीतकार हसरत जयपुरी के बेटे और पोते की फंसने की खबरें आ रही हैं. लीना पॉल ने अपनी कंपनी में इंवेस्‍ट करने पर 1500 परसेंट इंटरेस्‍ट का लालच दिया था.


लीना पॉल हुई गिरफ्तारबॉलीवुड फिल्म मद्रास कैफे में एक्टिंग करने वाली एक्ट्रेस लीना पॉल को उनके ब्वॉयफ्रैंड शेखर चंद्रशेखर के साथ शनिवार को अरेस्ट किया गया है. इन दोनों से हुई पूछताछ के आधार पर 4 और लोगों को अरेस्ट किया गया है. इनमें से दो लोग प्रसिद्ध गीतकार हसरत जयपुरी का बेटा अख्तर और पोता आदिल है और दो अन्य लोग सलमान रिजवी एवं नासिर जयपुरी हैं. अब तक लूटे 10 करोड़पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में जानकारी हासिल की है कि इस मामले में हजार से ज्यादा लोगों ने अलग-अलग कंपनियों के नाम पर 10 करोड़ रुपये लिए थे. इनमें से किसी व्यक्ति ने 60 परसेंट तो किसी ने 200 प्रतिशत रुपये प्रतिमाह ब्याज पर निवेश किया था. एक स्कीम में तो तीन महीने बाद 1500 परसेंट की दर से ब्याज मिलने की बात थी. घर से मिलीं 117 घड़ियां
शनिवार को जब पुलिस ने लीना के घर पर दबिश मारी तो उन्हें 117 रिस्ट वॉचेज, नौ कारें, कई मोबाइल फोन और जेवरात मिले. पुलिस अधिकारी धनंजय कमलाकर ने बताया कि जब्त किए गए सामान की कीमत 6 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके साथ ही जिस मकान पर दबिश मारी गई थी वह भी लीना के ड्राइवर के नाम पर था जिसका किराया 75 हजार रुपये प्रतिमाह था.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra