साउथ एक्‍ट्रेस लीना मारिया पॉल और उसके ब्‍वाय फ्रेंड की कहानी बॉलीवुड की किसी फिल्‍मी कहानी से इंस्‍पायर्ड लगती है. 'रूप की रानी चोरों का राजा' हो या 'बंटी और बबली' लीना और उसके ब्‍वायफ्रेंड ने रियल लाइफ में रील लाइफ की इन कहानियों को पीछे छोड़ दिया.


लालबत्ती लगा लैंड क्रूजर से चलती थी लीना  हजार करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में अरेस्ट साउथ इंडियन एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल लालबत्ती लगी लैंड क्रूजर कार से चलती थी. कार पर कांग्रेस पार्टी का स्टीकर भी लगा था. इस मामले में फरार एक्ट्रेस का ब्वॉयफ्रेंड बालाजी उर्फ चंद्रशेखर अपने आपको डीएमके नेता करुणानिधि का पोता बताता था. वेडनेसडे को लीना से पूछताछ के बाद उसे चेन्नई पुलिस को सौंप दिया गया. निराले थे लीना के शौक  लीना के फतेहपुरबेरी स्थित किराए के फॉर्म हाउस से 9 कारें मिली हैं. जो कारों के कागजात मिले हैं, उनमें दो कारों का रजिस्ट्रेशन दिल्ली, एक का वेस्ट बंगाल, नागालैंड, चंडीगढ़, हरियाणा, दो का महाराष्ट्र और एक का यूपी में है. पता लगाया जा रहा है कि कहीं ये कारें चोरी की तो नहीं हैं.
लीना के शौक निराले थे. दो साल पहले हिंदी व तमिल फिल्मों में करियर की शुरुआत करने वाली लीना ने अपने दोस्त बालाजी के साथ मिलकर न केवल करोड़ों की ठगी की बल्कि उन पैसों से ऐश करने में भी पीछे नहीं रही.


शौक की ही वजह से उसने नौ विदेशी कारें रखी हुई थी. उसके काफिले में आगे व पीछे की कारों में निजी पीएसओ (बाउंसर) चलते थे. वह जहां भी उतरती थी, बाउंसर तुरंत आगे बढ़कर कार का दरवाजा खोलते थे. यह सब देखकर बड़े से बड़े लोग हैरान रह जाते थे और वे आसानी से उसके जाल में फंस जाते थे. केरल की लीना व बंगलुरू के चंद्रशेखर के खिलाफ चेन्नई में ठगी के कई मामले दर्ज हैं. हाल ही में चेन्नई में कैनरा बैंक से 19 करोड़ व एक अन्य से 76 लाख की ठगी के दो मामले में चेन्नई पुलिस को दोनों की तलाश थी. मंडे नाइट उसे दिल्ली के एक फॉर्म हाउस से अरेस्ट कर लिया गया. पकड़ी जाने पर वह रोने लगी थी. उसके पास से 81 ब्रांडेड घडिय़ां भी बरामद की गई थीं.

Posted By: Garima Shukla