राजमा चावल मूवी की फिल्ममेकर लीना यादव ने ऋषि कपूर को याद करते हुए उनकी पसंद का खुलासा किया। निर्देशक ने बताया कि चांदनी चौक की गलियों में उन्हें घूमना बेहद पसंद थी

मुंबई (आईएएनएस)। फिल्ममेकर लीना यादव ने ऋषि कपूर को याद किया है। उन्हेंनो एक्टर के साथ फिल्म राजमा चावल में काम किया है। लीना ने एक्टर को याद करते हुए कहा वो ऐसे इंसान थे जिन्होंने पूरी जिंदगी अपने पैशन को ही फाॅलो किया। लीना ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा, 'जब मैं पहली बार उनसे मिलने गई और उनसे अपना स्टोरी आइडिया शेयर करने की कोशिश की। उन्होंने पूछा फिल्म में और कौन- कौन है। उन्होंने कहा मुझे स्टार्स के साथ फिल्म बनानी चाहिए कि वो अच्छी चले। वो ऐसे एक्टर नहीं थे जो सिर्फ अपने कैरेक्टर के बारे में ही सोचें। वो पूरी स्टोरी और उसकी पूरी कास्ट के बारे में सोचते थे। जितना वो मुझे समझाते गए कि वो फिल्म के लिए राइट च्वाॅइस नहीं हैं उतना ही मैं काॅन्फिडेंट होती गई इसे उनके साथ बनाने को लेकर। आखिर में वो मान गए और कहा स्टोरी सुना ही दो।'

ऋषि को स्ट्रीट फूड बेहद पसंद

डायरेक्टर उनमें एक ही समय में बचपना और मासूमियत दोनों देखी थी। निर्देशक ने आगे बताया, 'इस इंडस्ट्री में लोग एक- दूसरे के बिना काम के अच्छे से बात नहीं करते। वहीं ऋषि जी एक खुश और सभी से बिना कारण के बात करने वाले व्यक्ति थे। उनको चीजें एक्सप्लोर करना पहुत पसंद था। उन्हें चांदनी चौक की पतली सी गलियों में घूमना पसंद था और दुकान दारों से बात करना भी। उन्हें स्ट्रीट फूड बहुत पसंद था और सभी को वो यही करने के लिए कहते थे। उन्हें खाना, फैंस और सिनेमा के बारे में बात करना बहुत पसंद था।'

मूडी थे ऋषि कपूर

लीना बोलीं, 'वो मूडी थे पर बुरे नहीं। इसलिए वो अपने काम को सभी के साथ मैनेज कर लेते थे चाहे वो न्यू कमर हो या फिर पुराने एक्टर्स। मैंने एक फिल्ममेकर होने के नाते जब टोकती थी कि ये सीन सही नहीं जा रहा है। मैं उनसे बात करती और उसे इंप्रूव करके शूट करती। जब ये फिल्म रिलीज हुई तब वो न्यूयाॅर्क में कैंसर ट्रीटमेंट के लिए गए थे। इसलिए वो फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में नहीं आ पाए थे पर हम उन्हें ऑडियंस के रिएक्शन की वीडियो क्लिप्स भेजते थे।'

Posted By: Vandana Sharma