-सामाजिक विज्ञान व हिंदी के रिजल्ट को लेकर यूपीपीएससी अध्यक्ष ने कानूनी अड़चन दूर होने तक इंतजार करने की दी नसीहत

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: लोक सेवा आयोग की ओर से एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत हिंदी व सामाजिक विज्ञान विषय का रिजल्ट जारी होने में अभी पेंच फंसा है। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 में दोनों विषयों के रिजल्ट की मांग कर रहे अभ्यर्थियों के मंसूबे पर उस समय पानी फिर गया। जबकि अध्यक्ष डॉ। प्रभात कुमार ने कहा कि दोनों विषयों की परीक्षा पेपर लीक मामले में फंसी है। ऐसे में उसका रिजल्ट जारी करने में कानूनी अड़चन है। बिना कोर्ट की अनुमति के दोनों विषयों का रिजल्ट जारी नहीं किया जा सकता। इसके पहले बुधवार को रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आयेाग के अध्यक्ष से मिलने पहुंचे थे। इस मौके पर आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि वाराणसी जिला कोर्ट से आयोग ने केस डायरी मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने केस डायरी उपलब्ध कराने से मना कर दिया। ऐसे में कोर्ट के आदेश के बाद ही रिजल्ट जारी करने की दिशा में प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

हम तो रिजल्ट जारी करना चाहते हैं

रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अध्यक्ष से मिलने पहुंचे अभ्यर्थियों के सामने अध्यक्ष ने कहा कि दोनों विषयों का रिजल्ट शीघ्र जारी करने की उनकी भी इच्छा है। लेकिन कानूनी अड़चन के कारण वह चाहते हुए भी रिजल्ट घोषित नहीं कर पा रहे है। आयोग की तरफ से इस प्रकरण में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। जिससे शीघ्र कोई निर्णय हो सके। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में विक्की खान, शेर सिंह, नूरसबा, अनिल उपाध्याय आदि शामिल रहे। वहीं आयोग के गेट पर अभ्यर्थियों का क्रमिक अनशन बुधवार को भी जारी रहा।

Posted By: Inextlive