मशहूर बंगाली फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे की पत्नी का कल निधन हो गया. वह लम्‍बे समय से बीमार चल रही थी. उन्‍हें कल शाम निमोनिया बढ जाने की वजह से सुपर स्पेशियलिटी बेले व्यू क्लिनिक में भर्ती कराया गया था. वह करीब 98 वर्ष की थीं. इस दौरान पश्‍िचम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. वहीं ऑस्कर विजेता सत्यजीत रे का निधन अप्रैल 1992 में हुआ था.


दुनिया को अलविदा कह गईंबंगाली फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे की पत्नी बिजया काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी. उन्हें कल शाम को निमोनिया की दिक्कत और ज्यादा बढ गई. इस दौरान उन्हें गंभीर हालत में कोलकाता के सुपर स्पेशियलिटी बेले व्यू क्लिनिक में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. बेले व्यू के सीईओ डॉ पी टंडन ने बताया कि उनकी लगातार बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें वेंटीलेटर पर भी रखा गया, लेकिन उन्हें उन्हें बचाया नहीं जा सका. शाम करीब 6 बजे वह इस दुनिया को अलविदा कह गईं. बिजया अपने पीछे परिवार में बेटे संदीप रे को छोड़ गई हैं. संदीप रे भी पिता की कदमों पर चलते हुए आज एक मशहूर बंगाली फिल्म निर्देशक के रूप में जाने जाते हैं.आत्मकथा 'अमादेर कथा' में
बिजया के निधन पर पश्िचम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि फिल्म जगत में उनकी क्षति अपूरणीय हैं. जिस तरह उन्होंने निर्देशक सत्यजीत रे का साथ दिया उसी तरह ही निर्देशक संदीप रे को परवरिश भी. वह दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं. बताते चलें कि बिजया का जन्म 1917 में हुआ था. उन्होंने 20 अक्तूबर 1948 को निर्देशक सत्यजीत रे का हाथ थामा था. इस दौरान बिजया ने फिल्मों में काम किया है. इतना ही नहीं पति के साथ अपने अनुभवों को एक आत्मकथा 'अमादेर कथा' में लिखा. वह बाद में 'मानिक एंड आई' के नाम से अंग्रेजी में अनुवादित की गई थी.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra