लीजेंड्स लीग क्रिकेट की शुरुआत 20 जनवरी से हो रही है। इस लीग में तीन टीमें हिस्सा ले रही है। भारत की 'इंडियन महाराजा' टीम है जिसकी कमान वीरेंद्र सहवाग के हाथों में होगी।

मस्कट (पीटीआई)। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की नजर बुधवार से यहां शुरू हो रहे हाउजैट लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट के पहले चरण में इंडियन महाराजा की अगुवाई करने पर होगी। इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की अगुआई करने वाले सहवाग के कोच के रूप में मोहम्मद कैफ और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विश्व कप विजेता कोच जॉन बुकानन होंगे। पूर्व स्टाइलिश पाकिस्तानी बल्लेबाज मिस्बाह उल हक एशिया लायंस टीम का नेतृत्व करेंगे जिसमें पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाड़ी शामिल होंगे।

जानें किस टीम में कौन
एशिया लायंस टीम में शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर, मो. हाफिज, उमर गुल, सनथ जयसूर्या, टी दिलशान, चमिंडा वास, हबीबुल बशर जैसे बड़े नाम होंगे। एशिया लायंस ने तिलकरत्ने दिलशान को उप कप्तान नियुक्त किया है, जबकि 1996 आईसीसी विश्व कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा कोच होंगे। वर्ल्ड जायंट्स टीम की अगुवाई कैरेबियाई टीम के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी करेंगे। सैमी कैरेबियन प्राइमर लीग में सेंट लूसिया जोक्स टीम के कप्तान थे और उनके पास न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली, स्टाइलिश इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन, दक्षिण अफ्रीका के स्पिन इक्का इमरान ताहिर होंगे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जोंटी रोड्स वर्ल्ड जायंट्स टीम के खिलाड़ी सह मेंटर होंगे।

भारत में होगा सीधा प्रसारण
हाल ही में, Howzat Legends League Cricket (LLC) ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 चैनलों पर लीग के सभी मैचों का सीधा प्रसारण करेगा और साथ ही एसपीएन के प्रीमियम ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भारत में मैचों का लाइव प्रसारण करेगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari