Mawana : चीनी मिल में मंगलवार को वर्ष 2015-16 के पेराई सत्र काशुभारंभ विधिवत पूजन के बाद मुख्य अतिथि चेयरमैन ने फीता काटकर किया। पहले दिन मिल में लगभग 20 हजार कुंतल गन्ना पहुंचा।

चालू हुआ मिल

एक दिन पूर्व से ही किसान मिल में गन्ना लेकर पहुंचने लगे थे। मंगलवार को चीनी मिल में प्रात: 9 बजे पेराई सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि गन्ना समिति चेयरमैन विनोद कुमार भाटी ने फीता काटकर किया। उसके बाद क्षेत्र के सम्मानित कृषकों, मिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने केन कैरियर में गन्ना डालकर किया। चीनी मिल के वाई के चौहान एवं प्रमोद बालियान ने नए पेराई सत्र के लिए अतिथियों एवं कृषकों का आभार जताया।

अभी दो प्लांट में काम शुरू

एजीएम केन अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि चीनी मिल में दो प्लांट में पेराई शुरू की गई है। पहले दिन लगभग 20 हजार कुंतल गन्ना मिल में पहुंचा है। इस बार गन्ना पेराई का लक्ष्य 115 लाख कुंतल रखा है। एके राघव ने बताया कि लगभग 11 साल बाद पहली बार पेराई सत्र के शुभारंभ पर इतना अधिक गन्ना आया है। गन्ने की क्वालिटी भी अच्छी है। इस मौके पर गन्ना समिति सचिव अनिल कुमार, हरवीर सिंह निलोहा, मेघराज, सिंह, रामसिंह, योगराज नंबरदार, श्याम सिंह, अमरपाल सिंह, विचित्र नंद वर्मा, सरदार सिंह, मदन, मनोज धामा, जितेंद्र पाल आदि थे।

पहले ही दिन लगा जाम

मवाना : गन्ना पेराई सत्र के पहले दिन ही मिल में सर्वाधिक किसान गन्ना लेकर पहुंचे। केनयार्ड के बाहर तक गन्ना लदे वाहनों की लाइन थी। जिसके कारण केन यार्ड के सामने मवाना-मीवा मार्ग पर गन्ना लदी भैंसा-बुग्गियों की कतार होने से दिनभर जाम की स्थिति बनी रही।

Posted By: Inextlive