-एंटी करप्शन टीम ने फुटहवा इनार स्थित मिठाई दुकान से लेखपाल को किया अरेस्ट

GORAKHPUR: बांसगांव तहसील में तैनात लेखपाल को शुक्रवार को एंटी क्रप्शन की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के पंसरही निवासी रामकिशुन पुत्र मिठाई लाल लेखपाल केपद पर बासगांव में तैनात है। मझगांवा के पास फोरलेन सड़क बन रही है, जिसमें दिलीप शुक्ला की जमीन पड़ रही थी। दिलीप ने लेखपाल से मुआवजा दिलाने की बात कही तो लेखपाल ने बतौर घूस बीस हजार रुपए की मांग की। इस पर दिलीप ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत कर दी। इसके बाद एंटी क्रप्शन टीम ने उसे पकड़ने के लिए जाल बुना।

एंटी क्रप्शन टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदीश पांडेय, निरीक्षक रघुबीर प्रसाद यादव, शैलेंद्र राय, चन्द्रभान मिश्रा, शैलेश सिंह, पुनीत सिंह आदि थे।

सोशल मीडिया पर कार्रवाइर् की चर्चा

एंटी क्रप्शन की तरफ से की गई कार्रवाई के बाद डीएम ऑफिस में हड़कंप मच गया। लेखपालों को जब इसकी सूचना मिली तो सब एक दूसरे से लेखपाल के नाम जानने का प्रयास करने लगे।

Posted By: Inextlive