लेनेवो कंपनी ने इंडियन स्‍मार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिये एक नया मॉडल पेश किया है. कंपनी ने 7299 रुपये की कीमत वाला A328 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है.

4.5 इंच की होगी डिस्प्ले
लेनेवो कंपनी ने अपने इस नये मॉडल A328 स्मार्टफोन में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट वर्जन 4.4.2 किटकैट ओएस मिलेगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच की डिस्प्ले लगी हुई है. हालांकि अब अगर A328 के प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें आपको 1.3GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा इसमें 1जीबी की रैम भी मौजूद है. अगर हम इसकी स्टोरोज क्षमता पर गौर करें तो इसमें 4जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी की माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी.
5एमपी का है रियर कैमरा
कंपनी ने इस नये स्मार्टफोन A328 में 5एमपी का रियर कैमरा दिया है, जिसमें की एलईडी फ्लैश भी होगा. इसके अलावा 2एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है. कनेक्िटविटि में भी यह 3जी, वाई-फाई आदि फैसेलिटी को सपोर्ट करेगा. इसके बैटरी बैक-अप पर ध्यान दें तो इसमें आपको 2000mAH की बैटरी मिलेगी. अगर इसके कलर वैरिएंट्स पर बात करें तो यह स्मार्टफोन आपको ब्लैक और व्हॉइट कलर में मिलेगा.

स्पेसिफिकेशन:-

ओएस- Android 4.4.2 kitkat OS
डिस्प्ले- 4.5 इंच
प्रोसेसर- 1.3GHz quad core
रैम- 1GB
मेमोरी- 4GB Internal, 32GB Expandable
कैमरा- 5MP rear camera, 2MP Front
बैटरी- 2000mAh battery
कीमत- 7,299 Rs

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari