लेनोवो ने अपने नए टैब्‍स A7-30 A7-50 A8-50 और A10-70 लांच कर दिए हैं. इन सभी बजट टैब्‍स के 20000 रुपये की प्राइज रेंज के अंदर रहने की उम्‍मीद है. कंपनी A7-50 को 10000 रुपये A8-50 को 14000 रुपये और A10-70 टैब को 17000 रुपये में अवेलेबल करा सकती है. आइए जानें इन टैब्‍स की खूबियां...


A7-30 लेनोवो के इस टैब की स्क्रीन 7 इंच और 1024x600p रेजुलेशन वाली होगी. इस टैब में रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा वीजीए होगा. टैब में 3600mAh की बैटरी होगी. क्वाडकोर प्रोसेसर, डॉल्बी-इनहेंस्ड ड्यूल फ्रंट स्पीकर और सिम सर्पोट से लैस यह डिवाइस 10000 रुपये से कम कीमत में लांच होने की उम्मीद है. A7-50इस टैब की स्क्रीन भी 7 इंच की है जो एचडी डिस्पले देता है. लेनोवो ने इस टैब में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 3G के लिए ऑफ्शनल सर्पोट दिया है. A8-50लेनोवो के इस टैब की स्क्रीन 8 इंच की होगी. इस टैब में रियर कैमरा 5 और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल होगा. क्वाडकोर प्रोसेसर और 4200mAh की बैटरी से लैस यह डिवाइस 14000 रुपये में लांच होने की उम्मीद है. A10-70
6400mAh की पावरफुल बैटरी से लैस यह टैब 17000 रुपये में अवेलेबल होने की उम्मीद है. इस टैब की स्क्रीन 10.1 इंच की है. यह डिवाइस 5 मेगापिक्सल रियर, 2 मेगापिक्सल फ्रंट और क्वाडकोर प्रोसेसर से लैस होगी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh