लेनोवो ने अपने उच्‍च क्षमता की बैट्री वाले दो स्‍मार्टफोन को भारतीय बाजार के लिए लॉन्‍च कर दिया है. ये हैं लेनोवो P70 और लेनोवो A5000. कीमतों की बात करें तो लेनोवो P70 की कीमत है 15999 रुपये. ये स्‍मार्टफोन लेनोवो डू स्‍टोर पर उपलब्‍ध हैं. वहीं A5000 की कीमत है 9999 रुपये और ये स्‍मार्टफोन लेनोवो के रीटेल आउटलेट्स व डू स्‍टोर दोनों पर उपलब्‍ध होंगे.

P70 के खास स्पेसिफिकेशंस
सबसे पहले बात करें लेनोवो P70 के स्पेसिफिकेशंस की, तो 1.7GHz ऑक्टाकोर मीडिया टेक (MT6752) प्रोसेसर पर चलने वाले इस फोन में आपको मिलेगी 2GB की रैम और Mali T760-MP2 GPU. इसके साथ ही इसमें 16GB की इनबिल्ड स्टोरेज भी है, जिसको आप 32 GB तक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड भी कर सकते हैं. फोन पर आपको मिलेगा 5 इंच का HD डिस्प्ले. इन सब सुविधाओं के साथ इसपर आपको मिलेगा डुअल सिम कन्फीग्रेशन भी.
फोन का खास है कैमरा भी
फोटो क्लिक करने के लिए फोन पर आपको दिया गया है कि 13 मेगापिक्सल्स का ऑटो फोकस का रियर कैमरा, LED फ्लैश के साथ. इसके अलावा 5 मेगापिक्सल्स का फिक्सड फोकस फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. लेनोवो P70 में इन सभी चीजों के अलावा मिलेगी एक्लेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर की भी सुविधा. बैट्री को लेकर फोन पर आपको क्विक चार्जिंग की भी सुविधा मिलेगी.     
लेनोवो A5000 की खासियत
वहीं लेनोवो A5000 कंपनी की ओर से बजट फोन की सीरीज में लेटेस्ट फोन है. इसका 5 इंच का HD डिस्प्ले स्प्लैश प्रूफ कोटिंग के साथ आया है, जो कि फोन को बारिश और बर्फ आदि से सुरक्षा देगा. P70 की तरह A5000 में भी 4,000 mAh की बैट्री मिल रही है, जो कि 2G नेटवर्क पर 35 घंटे के टॉक टाइम और 3G पर 17 घंटे के टॉक टाइम को देने का दावा करता है. इतना ही नहीं कंपनी के दावे में 35 दिन का एक्टिव स्टैंडबाय भी शामिल है.

ऐसा है A5000 का प्रोसेसर
A5000, एंड्रॉयड 4.4 किटकैट OS के साथ मीडिया टेक MT6582 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर पर रन करता है. ये फोन पर स्मूथ और बेहतरीन पफॉर्मेंस देता है. मेमोरी के नाम पर फोन पर मिलेगी 1 GB की रैम और 8GB का इंटरनल स्टोरेज. इसको 32 GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है. साथ ही फोन पर आप डुअल सिम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. फोन की मोटाई 9.98mm और वजन 160 ग्राम है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma