Leo annual horoscope 2020: चंद्र पंचांग के अनुसार ज्‍योतिषविद् 'ऋद्धि विजय त्रिपाठी' ने सिंह Leo राशि वालों का सालाना राशिफल बताया है। इसे पढ़कर जानें कि आपके लिए कैसा रहेगा साल 2020.

सिंह राशि (Leo annual horoscope 2020) के लिए कैसा रहेगा साल 2020

जनवरी
दोस्तों एवं प्रियजनों के सहयोग से व्यापारिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होगी। सामाजिक-राजनैतिक क्षेत्र से जु़ड़े व्यक्तियों को असमंजसपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ेगा। मन इलेक्ट्रानिक वस्तुओं के प्रति कुछ ज्यादा ही अग्रसर रहेगा। अपने किसी अच्छे मित्र से हल्की फुल्की नोकझोंक हो सकती।

फरवरी
आर्थिक क्षेत्र में विशेष परिश्रम से सफलता मिलेगी। छोटी-मोटी उलझनें हो सकती हैं, परन्तु दिन अच्छा जायेगा। रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी। शैक्षिक कार्य की शुरूआत कर सकते हैं। आमदनी के क्षेत्र में आकस्मिक रुकावट आ सकती है। पारिवारिक उपेक्षा का शिकार हो सकते हैं, जाहिर है ऐसे में मानसिक तनाव बढ़ेगा।

मार्च
शुरूआत से ही कुछ ऐसा घटित हो सकता है कि आप मानसिक अस्थिरता का शिकार हो जायेंगे। आलस्य शरीर में भरा रहेगा। पूर्वनियोजित कार्यों को स्थगित कर देना ही ठीक रहेगा। पुरानी बातें याद करने से मन में खटास ही आयेगी, अतः उन्हें भुलाने के लिए परिवार को लेकर कहीं घूम आएं, मन को शांति मिलेगी।

Bejan Daruwalla Leo horoscope 2020: सिंह राशि वालों को साल 2020 में भौतिक लाभ के साथ सफलता भी हासिल होगी, लेकिन करनी होगी कड़ी मेहनत

अप्रैल
पारिवारिक एवं व्यावसायिक क्षेत्र में सुधार के लिये समझौता ही कारगर उपाय होगा, अपने ही जख्म कम कहां जो दूसरों के मरहम लगाइयेगा, छोड़िये गैरों के लिए, क्यों हलाकान हैं, अगर यात्रा हो तो रद्द कर दें, वर्ना लाभ तो दूर &लौट के बुद्धू घर को आये&य वाली कहावत चरितार्थ होगी, यानी वक्त और पैसा दोनों का नुकसान, कहीं भी हस्ताक्षर करने में, व वाहन चलाने में सतर्कता बरतें।

मई
सारे माह खुशी से चहकते रहेंगे। शेयर बाजार और सट्टे का काम करने के लिए सुअवसर है। किसी नयी योजना को कार्यरूप में परिणित कर सकते हैं। अपनी विनम्रता एवं शैक्षिक विकास के कारण उच्चाधिकारियों से सहयोग प्राप्त होगा।

जून
कोई नया अनुबंध मिलेगा। पारिवारिक जीवन में छिटपुट तकरार को छोड़कर स्थिति सामान्य रहेगी। पत्नी बच्चों के प्रति स्वास्थ्य व शिक्षा को लेकर चिंता बनी रहेगी। आकस्मिक चोट-चपेट या स्वास्थ्य कष्ट की आशंका है। व्यापारिक क्षेत्र में की गई यात्रा सफलतादायक होगी।

जुलाई
यदि आपको इस बात पर विश्वास है कि, &एक हाथ से ताली नहीं बजती&य, तो फिर आप, भाग्य के साथ कर्म का संयोग करके देखिये, शेयर बाजार हो, या वायदा व्यापार सब में, आपका हक है, बस जरूरी ये है कि, आप आलस्य से दूर रहें, सूत्रवाक्य है कि, &नो रिस्क नो गेम।&य

अगस्‍त
आपकी गतिविधियों में सुधार एवं परिवर्तन आएगा। ऐसा पारिवारिक हस्तक्षेप या किसी प्रेरणा के कारण संभव है। किसी अन्य के लिए कोई जोखिम न उठाएं। यात्रा हुई, तो समय और धन दोनों ही नष्ट होंगे, यद्यपि आपके विरोधी और शत्रु शांत रहेंगे। समय चिंता, व्यय और तनावपूर्ण रहेगा। चोर आदि से सम्पत्ति की रक्षा करें।

सितंबर
आर्थिक दृष्टि से आपको हल्की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि आपके खर्चे आमदनी से अधिक होंगे। शेयर्स-सट्टा से अर्थलाभ, प्रषासनिक सहयोग मिलेगा, आर्थिक योजनाओं में पूँजी निवेष कर सकते हैं, वैचारिक प्रखरता, आलस्य प्रमाद से बचें।

अक्‍टूबर
आप आनन्द के दरिया में गोता लगायेंगे, क्योंकि रूटीन वे में जो लाभ होगा, वह तो अपना है ही, अन्य साधन से अतिरिक्त कमाई का योग है, लेकिन ध्यान रखियेगा, उसका कुछ हिस्सा &जीवनसंगिनी&य को जरूर दे दीजिएगा क्योंकि, आप जो भी बोनस हासिल करेंगे उसमें तकदीर का खेल उन्हीं का है।

नवंबर
आपके लिये आर्थिक क्षेत्र में पूंजी निवेश करना शुभ रहेगा, और कहीं से अकस्मात धन प्राप्ति की प्रबल संभावना है, या फिर यह भी सम्भव है कि परिवार में किसी उत्सव की रूपरेखा बने, उच्चाधिकारियों के सहयोग से व्यवसाय में आर्थिक लाभ, पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति बखूबी करेंगे, शेयर्स-सट्टा में अर्थ-लाभ, वाहन-मकान का सुख मिलेगा, लेकिन कोई भी जोखिम उठाने से पूर्व अपनी कार्यक्षमता का आंकलन लें।

दिसंबर
शरीर में एक अजब सी गैर जरूरी उदासी आपके दिलो दिमाग पर तारी रहेगी, या मन में किसी की मीठी याद लिये हुये दर्द रहेगा, और इसके चलते आप अपनी जिम्मेदारियां दूसरों को बाँटकर कुछ तसल्ली पायेंगे। पूर्व नियोजित काम को लेकर तनाव हो सकता है। अचानक कोई अपना मिलेगा, उसकी सलाह आपके अनुकूल होगी।

द्वारा
ज्‍योतिषविद् 'ऋद्धि विजय त्रिपाठी'

Posted By: Chandramohan Mishra