- पिथौरागढ़ में घर में घुसकर तीन साल को बच्चे को उठा ले गया गुलदार

- घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल

PITHORAGARH: तहसील के कांडे किरोली क्षेत्र के मलेत गांव में तीन साल के मासूम को गुलदार घर में घुस कर मां के सामने से उठा कर ले गया। ग्रामीणों के शोर मचाने व पीछा करने पर गुलदार बच्चे को रास्ते में छोड़ गया। बच्चे के गर्दन में पंजे गड़े होने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

बच्चे को दूध पिला रही थी मां

मलेत गांव में फ्राइडे शाम करीब आठ बजे हेमा देवी अपने पुत्र नैतिक कार्की (तीन) को गिलास से दूध पिला रही थी। नैतिक के एक हाथ में दूध का गिलास था। इसी दौरान गुलदार घर में घुसा और मां के सामने ही नैतिक को उठा कर ले गया। हेमा देवी के चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण पहुंच गए और उन्होंने गुलदार को भागते देखा। ग्रामीण नैतिक को बचाने के लिए गुलदार के पीछे भागे। ग्रामीणों को आते देख कर गुलदार लहूलुहान नैतिक को छोड़ कर जंगल की तरफ भाग गया। ग्रामीण नैतिक को तत्काल बेरीनाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। वन रेंजर रमेश जोशी ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंच गई थी। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगा दिया गया है।

Posted By: Inextlive