-रात को फॉरेस्ट रेस्क्यू कर्मियों को भी नजर आया गुलदार

-लक्खीबाग के पार्षद के घर से घायल बंदर व दो सांप भी रेस्क्यू

देहरादून, पिछले डेढ़ सप्ताह से मसूरी फॉरेस्ट डिविजन में गुलदार की दहशत है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर मंडे देर रात फॉरेस्ट हेड क्वार्टर से वन दरोगा सबला राम के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम इलाके में पहुंची। कई घंटों की निगरानी के बाद आखिरकार टीम को गुलदार दिखाई दिया। इस बारे में डीएफओ मसूरी कहकशां नसीन ने भी जानकारी दी, कहा कि गुलदार के दिखाई देने की सूचना है। डिविजन निगरानी रखे हुए है और लोगों को अवेयर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दुबारा दिखाई देने के बाद इलाके में पिंजड़ा लगाया जाएगा।

घर से बंदर, एक्टिवा से सांप रेस्क्यू

लक्खीबाग में रेस्क्यू टीम ने पार्षद के घर से एक घायल बंदर रेस्क्यू किया, जिसको जू में छोड़ दिया गया है। बताया गया है कि आपसी संघर्ष में यह बंदर घायल हो गया। जबकि वहीं रेस्क्यू टीम ने कैनाल रोड से एक रेट स्नैक व गढ़ी कैंट सप्लाई से एक्टिवा से सांप पकड़कर जंगल में छोड़ा।

Posted By: Inextlive