- बुधवार सुबह खेत में ईख काटने गए थे किसान दोनों भाई

- सूचना के बाद भी परतापुर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची

Meerut:

परतापुर क्षेत्र इकला गांव के जंगल में बुधवार सुबह करीब साढ़े छह ईख काटने गए किसान दो भाईयों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। जिससे दोनो भाई घायल हो गए। वहीं खेत के पास खड़े किसान के भतीजे ने शोर मचा दिया। जिसके बाद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लाठी, डंडे, धारदार हथियार, रायफल लेकर खेत पर पहुंची। ग्रामीण तेंदुए के पीछे दौड़े, जिसके बाद चंद सैंकड़ों में ही तेंदुआ जंगल के रास्ते ही दूर भाग गया।

क्या है मामला

इकला गांव निवासी गुलबीर व मोनू दोनों भाई हैं। बुधवार सुबह गुलबीर और मोनू अपने भतीजे सूरज के साथ गांव के नजदीक रजबाहे वाले अपने खेत पर ईख काटने गए थे। सूरज थोड़ी दूर पर था और दोनों एक साथ ईख काट रहे थे। इसी बीच ईखों के अंदर की ओर से तेज रफ्तार में तेंदुआ आया और गुलबीर पर हमला कर दिया। नजदीक बैठे मोनू ने गुलबीर को बचाने की कोशिश की तो उस पर भी तेंदुए ने हमला कर दिया। दोनों के पेट और हाथों पर तेंदुए ने पंजे गहरे निशान बना दिए। चीखपुकार सुनकर सूरज वहां से भागकर गांव पहुंचा और ग्रामीणों को मामला बताया। भारी संख्या में ग्रामीण प्रधान भूपेंद्र चौधरी के साथ ईख के खेत में पहुंचे और कई दर्जन फाय¨रग की। हालांकि ग्रामीणों के खेत पर पहुंचने से पहले ही तेंदुआ वापस ईख में छिप गया। शोर शराबा और फाय¨रग की आवाज से तेंदुआ खेत से निकला और रजबाहे की पटरी के रास्ते जंगल की ओर भाग गया। इकला गांव प्रधान भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि उन्होंने फोन कर परतापुर पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। वहीं दोनों घायलों का परतापुर में इलाज कराने के बाद घर पहुंचाया गया है। एसओ परतापुर ने बताया कि रात में मामला संज्ञान में आया है, घायलों से बातचीत कर वन विभाग को बताया जाएगा।

Posted By: Inextlive