dehradun@inext.co.inBAGESHWAR : शहर से एक किमी दूरी स्थित द्यांगण गांव में शाम ढलते ही गुलदार ने एक बालक को निवाला बना लिया। परिजन बालक को गुलदार के मुंह से खींच तो लाए लेकिन जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने आदमखोर को मार गिराने की मांग की है।

गुलदार को मार गिराने की मांग को लेकर ग्रामीणों का हंगामा
मंगलवार की शाम करीब छह बजे द्यांगण गांव में सुरेंद्र सिंह का सात साल का मासूम करन सिंह घर के आंगन में खेल रहा था। वह घर के भीतर की तरफ बढ़ा तो पीछे से गुलदार ने उसे खींच लिया। परिजन और ग्रामीण गुलदार के पीछे भागे और उसकी गिरफ्त से उसे छुड़ा लिया, लेकिन तब तक गुलदार मासूम की गर्दन में दांत गढ़ा चुका था और जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई है। बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई और आदमखोर को मार गिराने की मांग की है। बागेश्वर के डीएफओ आरके सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम गांव भेजी गई है। यह घटना हृदय विदारक है। पीडि़त परिवार को विभाग हरसंभव मदद करेगा।

Posted By: Chandramohan Mishra