- सरकारी बकाएदारों के खिलाफ अभियान जारी

- सात अप्रैल तक लेसा का सरकारी विभागों के खिलाफ अभियान

LUCKNOW: बकाया बिजली बिल जमा करने में लापरवाह सरकारी विभागों की बिजली कनेक्शन कटना लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। लेसा प्रशासन ने शनिवार को समाज कल्याण विभाग, जीबी पंत पॉलीटेक्निक, वन विभाग सहित कई विभागों के कनेक्शन काट दिए। लेसा के चीफ इंजीनियर एसके वर्मा के अनुसार सभी को पहले से नोटिस जारी की गई थी। बकाया जमा न करने पर ही सूचना देने के बाद कनेक्शन काटे जा रहे हैं।

इन विभागों की कटी बिजली

शनिवार को बकाए पर जिन सरकारी विभागों की बिजली काटी गयी उनमें समाज कल्याण विभाग (9.83 लाख), समाज कल्याण विभाग चौधरी बलदेव रैदास मंदिर हॉस्टल महानगर (28.90 लाख), जीबी पतं पॉलीटेक्निक(14.5 लाख), ज्योतिबा फूले हॉस्टल समाज कल्या (3.85 लाख), फॉरेस्ट ऑफिसर आवास मोहनलालगंज (1.81 लाख), फॉरेस्ट गार्ड आवास मोहनलालगंज(1.65 लाख), वनराज अधिकार मोहनलालगंज (1.77 लाख), बीकेटी का आरईआरडी समाज कल्याण विभाग (20 लाख), बीडीओ बीकेटी (6 लाख), बीडीओ चिनहट (7.2 लाख) एवं फूड कॉरपारेशन इंडिया चौक (6.62 लाख) हैं। इसके अतिरिक्त कई अन्य छोटे बकाएदारों की भी बिजली शनिवार को काट दी गयी। लेसा प्रशासन का विभिन्न सरकारी विभागों पर 75 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। बार-बार नोटिस और चेतावनी के बावजूद ये विभाग बिल जमा करने में आनाकानी कर रहे थे। इसके बाद ही लेसा प्रशासन ने शुक्रवार से कनेक्शन काटने शुरू किए।

इन विभागों की भी कटेगी बिजली

विभाग--बकाया--कटने की तिथि

पीएसी 32वीं --179 लाख--27 मार्च

पीएसी 35वीं --180 लाख--27 मार्च

युवा कल्याण --1 लाख--28 मार्च

कृषि-- 274 लाख--28 मार्च--28 मार्च

सीआरपीएफ-243 लाख--28 मार्च

ग्राम्य विकास विभाग-- 58 लाख--29 मार्च

डूडा--12 लाख--29 लाख--29 मार्च

पंचायती राज विभाग--19 लाख-29 मार्च

जिला प्रशासन -तहसील--198 लाख--30 मार्च

Posted By: Inextlive