- अपनी कार्रवाई में उलझ गई पुलिस, 2020 में होगा इम्तिहान

- अपराध का आंकड़ा बढ़ा तो जिम्मेदार होंगे थानेदार, चौकी इंचार्ज

अपनी कार्रवाई में उलझ गई पुलिस, ख्0ख्0 में होगा इम्तिहान

- अपराध का आंकड़ा बढ़ा तो जिम्मेदार होंगे थानेदार, चौकी इंचार्ज

GORAKHPUR: GORAKHPUR: शहर में बीते साल क्राइम कंट्रोल करने वाली पुलिस के लिए ख्0ख्0 चुनौतियों से भरा रहेगा। क्राइम का ग्राफ कम होने पर इतरा रही पुलिस के सामने इसे मेंटेन करने की जिम्मेदारी बढ़ गई है। बीते वर्ष की अपेक्षा नए साल में क्राइम कंट्रोल करने के लिए अभी से तैयारी शुरू हो गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी एसओ, चौकी प्रभारियों को पहले से हिदायत दी जा चुकी है। यदि पुलिस की सख्ती बरकरार रही तो पब्लिक का चैन सुकून बना रहेगा।

ख्0क्9 में एफआईआर कम

जिले में वर्ष ख्0क्9 में हर मामले में कमी आई है। क्भ् नवंबर तक जारी आंकड़े में बताया गया है कि इस साल कोई डकैती नहीं पड़ी। रोड होल्डप की घटनाएं भी सामने नहीं आई। फिरौती के लिए अपहरण का कोई मामला नहीं दर्ज किया गया। इस साल जितने मुकदमे दर्ज हुए उनमें बीते साल वर्ष ख्0क्8 की अपेक्षा ब्79 एफआईआर कम दर्ज हुई। लूट और रेप के मामलों में भी भारी कमी आई। बलवा, चोरी, सेंधमारी, वाहन चोरी सभी का ग्राफ गिरने से पुलिस अधिकारी गदगद हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रभावी कदम उठाने से यह रिजल्ट सामने आया है।

वर्ष डकैती लूट मर्डर बलवा चोरी सेंधमारी वाहन चोरी अन्य अपहरण दहेज हत्या रेप मुकदमे

ख्0क्9 00 म्क् क्0ब् क्ब्7 क्0म्क् ख्भ्म् 7भ्ख् फ्ब्7 ब्ब् 7ख् म्9ब्ब्

ख्0क्8 0ख् क्भ्म् क्07 फ्म्म् क्ख्म्फ् फ्म्ख् 8भ्8 भ्9ख् ब्7 क्क्फ् 7ब्ख्फ्

ख्0क्7 0क् ख्क्भ् क्0ख् ख्ब्म् क्ख्भ्7 ख्ब्ख् 9क्ब् ब्79 फ्7 क्9क् म्9क्7

क्राइम ब्रांच ने म्9 मामलों में कार्रवाई का बनाया रिकॉर्ड

जिले की क्राइम ब्रांच ने सीओ प्रवीण सिंह की अगुवाई में जमकर काम किया। बदमाशों को पकड़ने के लिए गोली चलाने से लेकर माफियाओं पर शिकंजा कसने में क्राइम ब्रांच की टीम आगे रही। क्राइम की कार्रवाई के आगे एसटीएफ की गतिविधियां फीकी पड़ गई। वर्ष ख्0क्9 में क्राइम ब्रांच ने कुल म्9 मामलों में कार्रवाई की। साल के अंत में चरनलाल चौक पर इलाहाबाद बैंक की ब्रांच में हुई चोरी का पर्दाफाश करके टीम ने वाहवाही बटोरी। एक साल के भीतर क्राइम ब्रांच की सर्विलांस टीम ने करीब क्भ्0 फोन बरामद करके पब्लिक को लौटाए। इनकी कीमत क्ख् लाख से अधिक बताई जा रही है।

इन सनसनीखेज मामलों में गिरफ्तारी

फ्क् दिसंबर ख्0क्9: चरनलाल चौक पर बैंक से चोरी तीन लाख म्क् हजार रुपए नकदी और ख्0 लाख से अधिक की ज्वेलरी बरामद, तीन अरेस्ट

क्ब् दिसंबर ख्0क्9: कैंट एरिया में बस और ट्रेन से यात्रियों का सामान चुराने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह के क्म् बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट किया।

फ् दिसंबर ख्0क्9: बेलीपार एरिया में हुई पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या, लूटपाट का पर्दाफाश, पांच शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी

क्म् नवंबर ख्0क्9: कुख्यात चंदन सिंह के नाम पर प्रधान से क्0 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले बदमाश को अरेस्ट करके पुलिस ने राहत दिलाई।

क्भ् अक्टूबर ख्0क्9: रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट किया।

क्भ् सितंबर ख्0क्9: चौरीचौरा में प्रेमी संग घर से भागने पर अपने ही अपहरण की सूचना देने वाली युवती, उसके प्रेमी को अरेस्ट करने में कामयाबी

क्7 सितंबर ख्0क्9: युवक का अपहरण कर उसकी हत्या, कब्र में शव दफनाने के मामले का पर्दाफाश।

क्9 सितंबर ख्0क्9: गोरखनाथ मंदिर से लौट रहे दो होमगा‌र्ड्स को अपशब्द कहने, वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तारी।

ख्0 अगस्त ख्0क्9: चिलुआताल एरिया में लीकर शॉप के सेल्समैन को गोली मारने के मामले में तीन को अरेस्ट किया।

ख्7 जून ख्0क्9: चौरीचौरा एरिया के फिनो बैंक में नौ लाख भ्7 हजार रुपए की चोरी के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी।

क्म् जून ख्0क्9: बड़हलगंज में दो ट्रक सहित लाखों रुपए की सुपारी लूटने में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी।

क् अप्रैल ख्0क्9: बैंक और राहगीरों से टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने अरेस्ट किया।

क्भ् मार्च ख्0क्9: झाड़फूंक के बहाने दंपति की हत्या करने वाले मौलवी सहित अन्य आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट किया।

ख्क् फरवरी ख्0क्9: गोरखनाथ एरिया के अंबेडकर पार्क में युवक को गोली मारने वाले तीन अभियुक्तों को दबोचा।

पुलिस ने उठाए यह कदम

पब्लिक की हर सूचना पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

थानेदार से लेकर एसपी तक सभी की जवाबदेही तय की गई।

हर माह कानून-व्यवस्था की बैठक में अधिकारियों-कर्मचारियों के पेंच कसे गए।

गंभीर अपराधों की मॉनीटरिंग स्पेशल सेल को सौंपी गई। एसएसपी-एसपी खुद नजर रखते हैं।

थानों पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से सुना गया। पुलिस टीम भेजकर घटनाओं की हकीकत परखी गई।

पेशेवर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। जमानत पर छूटने वाले बदमाशों की लगातार निगरानी।

अपराधिक मामलों में शामिल लोगों की प्रॉपर्टी कुर्क करने, उनके शरणदाताओं और मददगारों के खिलाफ भी एक्शन हुए।

वर्जन

वर्ष ख्0क्9 में पुलिस ने अच्छा काम किया। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरती गई। कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मचारियों को दंडित किया गया। पेंडिंग पड़े मामलों में भी तेजी से कार्रवाई की जा रही है।

जय नारायण सिंह, एडीजी गोरखपुर रेंज

Posted By: Inextlive