ऑटो सेक्‍टर में जॉब करने का सपना संजो रहे लोगों के लिए यह साल मुश्‍िकल भरा हो सकता है. सेल में आई गिरावट की वजह से इस बार कंपनियों ने नए लोगों के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं.


सेल में गिरावट से परेशान ऑटो सेक्टर में अब छंटनी की गाज गिर सकती है. जॉब के लिहाज से इस सेक्टर के लिए साल 2013 बेहद खराब साल साबित हो सकता है. जॉब पोर्टल नौकरी डॉट कॉम के ताजा सर्वे के मुताबिक इस साल केवल 51 परसेंट कंपनियों में ही नए रिक्रयूटमेंट होने के आसार हैं. छटनी के आसार सर्वे में कहा गया है कि कई कंपनियां इम्पलॉईज को बाहर का रास्ता दिखाएंगी. 8 से 15 साल के अनुभव वाले लोगों की छंटनी पर जोर रहेगा, जबकि 4 से 8 साल के इक्सपीरिएंस वाले लोगों का रिक्रयूटमेंट हो सकता है. ऑटो सेक्टर मुश्किल दौर से गुजर रहा है. पिछले 10 साल में कारों की सेल में इस साल सबसे ज्यादा गिरावट आई है. जुलाई में हुए सर्वे में 65 परसेंट कंपनियों ने नई नौकरियां निकलने की उम्मीद जताई थी. कम बढ़ेगी सेलरी
सेलरी बढ़ान के सवाल पर 50 परसेंट कंपनियों ने कहा कि इस साल 10 से 15 परसेंट तक सेलरी बढ़ाई जा सकती है. वहीं 33 फीसद कंपनियों ने कहा कि वे 10 परसेंट से भी कम सेलरी बढ़ाएंगी. टैलेंट इम्पलॉईज की तलाश कंपनियों के लिए सबसे बड़ी टास्क है. 78 परसेंट कंपनियों ने स्वीकार किया है कि जरूरत के हिसाब से इम्पलॉईज नहीं मिल पा रहे हैं.

Posted By: Garima Shukla