- 4942 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ वर्ष 2015-16 में

- 4379 मिलियन यूनिट रह गया बिजली का उत्पादन वर्ष 2016-17 में

- 562 मिलियन यूनिट उत्पादन कम रहा वर्ष 2016-17 में

------------

- यूजेवीएनएल का तर्क, कम बारिश होने के कारण गिरा बिजली का उत्पादन

- बिजली उत्पादन के क्षेत्र में यूजेवीएनएल को माना जाता है अग्रणी

DEHRADUN: ऊर्जा प्रदेश में पावर प्रोडक्शन का ग्राफ लगातार गिर रहा है। ऐसा तब है जब प्रदेश में पावर प्रोडक्शन का पूरा पोटेंशियल है और ऐसा दावा भी किया जाता है। आंकड़े बताते हैं कि वित्तीय वर्ष 2015-16 की तुलना में 2016-17 में तमाम पावर हाउसों से 562 मिलियन यूनिट का उत्पादन कम हुआ है। हालांकि यूजेवीएनएल इसके लिए बारिश की कमी को जिम्मेदार ठहरा रहा है।

यूजेवीएनएल के हैं 13 पावर प्लांट्स

सूबे में बिजली उत्पादन के क्षेत्र में उत्तराखंड जल विद्युत निगम (यूजेवीएनएलल) सबसे अग्रणी माना जाता है। यूजेवीएनएल के 13 पावर प्लांट्स हैं, जिनसे 1284.850 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित है। लेकिन, पिछले कुछ सालों में इन पावर प्लांट्स से बिजली के उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई है। यूजेवीएनएल के आंकड़े बताते हैं कि 1284.850 मिलियन यूनिट बिजली के उत्पादन के लक्ष्य की तुलना में जहां वित्तीय वर्ष 2015-16 में 4942.328 मिलियन यूनिट का उत्पादन दर्ज किया गया। वहीं बीते वित्तीय वर्ष में यह उत्पादन 4379.467 पर ही सिमट कर रह गया। दोनों वित्तीय वर्ष की तुलना करें तो इसमें 562.861 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन कम हुआ। यूजेवीएनएल का कहना है कि सर्दियों में कड़ाके की ठंड और गर्मियों में कम बारिश के चलते ऊर्जा उत्पादन में कमी आई है। यूजेवीएनएल का कहना है कि औसतन बिजली के उत्पादन में ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिला है। वहीं, पावर हाउसेज के रिनोवेशन का काम भी पूरा कर लिया गया है।

---------

2016-17 में बिजली उत्पादन

प्लांट---कैपेसिटी (मेगावाट)---उत्पादन

छिबरो--ख्ब्0--7क्फ्

खोदरी--क्ख्0--फ्फ्फ्

ढकरानी--फ्फ्.7भ्--क्ख्0.ख्0ख्

ढालीपुर--भ्क्--क्80.ब्9ख्

कुलहाल--फ्0--क्ख्ख्.फ्09

तिलोथ--90--ब्ब्भ्.0

मनेरी भाली-दो--फ्0ब्--क्ख्भ्क्.9भ्ब्

चीला--क्ब्ब्--7म्8.7फ्म्

रामगंगा--क्98--क्8क्.ख्भ्क्

खटीमा--ब्क्.ब्--क्80

पथरी--ख्0.ब्--क्क्9.009

मोहम्मदपुर--9.फ्--भ्ख्.फ्म्भ्

गलोगी--फ्--म्.80फ्

--------------

कुल--क्ख्8ब्.8भ्0--ब्फ्79.ब्म्7

------------------

---------

ख्0क्भ्-क्म् में बिजली उत्पादन:::

प्लांट---कैपेसिटी(मेगावाट)---उत्पादन

छिबरो--ख्ब्0--8क्ब्.790

खोदरी--क्ख्0--फ्7म्.फ्ख्ब्

ढकरानी--फ्फ्.7भ्--क्फ्7.फ्78

ढालीपुर--भ्क्--ख्0ख्.ख्फ्9

कुलहाल--फ्0--क्फ्9.फ्9फ्

तिलोथ--90--ब्8ब्.फ्फ्ख्

मनेरी भाली-दो--फ्0ब्--क्ख्ख्क्.क्77

चीला--क्ब्ब्--7भ्ब्.797

रामगंगा--क्98--भ्0फ्.फ्ख्ख्

खटीमा--ब्क्.ब्--क्ख्0.भ्88

पथरी--ख्0.ब्--क्ख्7.क्क्ख्

मोहम्मदपुर--9.फ्--भ्ब्.7ख्7

गलोगी--फ्--म्.क्ब्9

--------------

कुल--क्ख्8ब्.8भ्0---ब्9ब्ख्.फ्ख्8

------------------

---------

कन्ज्यूमर्स पर पड़ेगा भार

सूबे के बिजली उपभोक्ताओं को अब इस बार फ्यूल चार्ज का बोझ भी उठाना पड़ेगा। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने पिछले साल के फ्यूल चार्ज के छह करोड़ रुपये और जोड़ दिए हैं। ऐसे में राज्य के ख्0 लाख कंज्यूमर्स से क्8 करोड़ रुपये वसूले जाएंगे।

Posted By: Inextlive