मोदी सरकार ने भारत के मोस्‍ट वॉंटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम को पकड़ने की तैयारियां तेज कर दी है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दाऊद के मुद्दे पर कहा कि थोड़ा इंतजार कीजिए एक अच्‍छा परिणाम आने वाला है.


थोड़ा इंतजार कीजिएदेश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह से जब पत्रकारों ने दाऊद इब्राहिम के बारे में प्रश्न किया तो गृहमंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने दाऊद के मामले में वेट एंड वॉच पॉलिसी को अडॉप्ट किया है. गौरतलब है कि गृहमंत्री ने यह बयान तब दिया है जब एक वेस्टर्न सिक्योरिटी एजेंसी ने दाऊद इब्राहिम की आवाज को टेप किया है. गृहमंत्री ने कहा कि हमने पाकिस्तान से लगातार दाऊद इब्राहिम को सौंपने को कहा है. अब हमें थोड़ा इंतजार रखना चाहिए क्योंकि जल्द ही कोई ना कोई कदम उठाया जाएगा. भारत का पक्ष हुआ मजबूत


गृहराज्य मंत्री किरिन रिजिजु ने कहा कि वेस्टर्न सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा दाऊद इब्राहिम की आवाज टेप किए जाने से भारत का पक्ष मजबूत हुआ है. गौरतलब है कि दाऊद और उसके दुबई बेस्ड प्रॉपर्टी डीलर के बीच में बातचीत को रिकॉर्ड किया गया है. रिजिजु ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान से कई बार दाऊद को सौंपने के लिए कहा है और दाऊद के पाकिस्तान में मौजूद होने के सुबूत हमेशा मौजूद रहे हैं. गौरतलब है कि इस ऑडियो टेप की जांच भारतीय खुफिया एजेंसी 'रॉ' कर रही है. खुद को खुदा मानता है दाऊद

इस टेप में दाऊद ने खुद को खुदा की पदवी दे डाली है. दाऊद कहता है ‘मेरे लोग मेरी आंखें और कान हैं, इसलिए मुझे बैठे-बैठे दुनिया की खबर मिल जाती है. प्रधानमंत्री खुद गलियों में नहीं घूमते. मेरे लफ्ज दस्तावेज हैं. दस्तावेज फाड़े जा सकते हैं, पर मेरा हुक्म नहीं.’ गौरतलब है कि दाऊद ने इस टेप में पहली बार एक्सेप्ट किया है कि वह पिछले सालों से कराची में बैठकर दुनियाभर की डीलें करता आया है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra