JAMSHEDPUR: लिटिल फ्लावर स्कूल (एलएफएस) टेल्को के क्लास ख् के स्टूडेंट अद्वेत आशीष कुलकर्णी और तरुणा सुदर्शन ने इंटरनेशनल इंग्लिश ओलिंपियाड ख्0क्म्-क्7 में इंटरनेशनल रैंक वन हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। साइंस ओलिंपियाड में प्राइज के तौर पर दोनों स्टूडेंट को गोल्ड मेडल से नवाजा गया है। व‌र्ल्ड के सबसे बड़े ओलिंपियाड साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) द्वारा ओलंपियाड के विनर्स स्टूडेंट्स को राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों आयोजित लोधी रोड स्थित इंडियन हैबिटैट सेंटर में एक समारोह में सम्मानित किया गया। ओलंपियाड एग्जाम ख्0क्म्-ख्0क्7 में भारत के ख्भ् राज्यों के क्ब्00 शहरों से ब्ख्800 स्कूलों के ब्भ् लाख स्टूडेंट शामिल हुए। इस एग्जाम में सिंगापुर, दुबई, यूएई, मलेशिया, जापान के स्टूडेंट भी शामिल हुए थे। प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन फंक्शन में अंतराष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेशनल रैंक वन पाने वाले भ्9 स्टूडेंट्स को भ्0-भ्0 हजार रुपये की राशि और गोल्ड मेडल, रैंक टू हासिल करने वाले भ्9 स्टूडेंट्स को ख्भ्- ख्भ् हजार की राशि और सिल्वर मेडल और थर्ड रैंक हासिल करने वाले भ्9 स्टूडेंट्स को क्0-क्0 की राशि और ब्राउच मेडल से सम्मानित किया गया। स्टूडेंट्स के अलावा ख्भ् देशों से शीर्ष क्0 प्रिंसिपल और शीर्ष भ्0 टीचर्स जिनके स्टूडेंट्स ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर असाधारण प्रदर्शन किया उनको भी नकद प्राइज और मोमेटों देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति विजय के शुक्ला, प्रोफसर वाई एस राजन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive