एलजी ने मिड रेंज एल सिरीज के तीन नए फोन्स अनाउंस कर दिए हैं. एल सिरीज III के ये नए स्मार्टफोन्स मिड रेंज बजट स्मार्टफोन्स की कैटेगरी में आते हैं. ये नए स्मार्टफोन्स मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में ऑफिशयली अनवेल किए जाएंगे. उसी टाइम इस फोन की अवेलेबिलिटी और बाकि के डीटेल्स के बारे में बताया जाएगा.


एलजी ने एल90,एल70 और एल40 नाम की तीन डिवाइसेस अनाउंस की हैं. इन डिवाइसेस की खास बात ये है कि ये तीनों एंड्रोइड 4.4किटकैट पर काम करेंगी.एल90एल90 में मिल रहा है 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वैड कोर प्रोसेसर, 960x540पिक्सल्स रिजॉल्यूसन के साथ 4.7इंच क्यूएचडी डिस्प्ले, 8जीबी इंटर्नल मेमोरी, 1जीबी रैम, 8मेगापिक्सल रियर कैमरा, 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 2,540एमएएच रिमूवेबल बैटरी. इसके अलावा एल90 3जी(एचएसपीए+) सपोर्ट करेगा.एल70एल70 में मिल रहा है 1.2गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर, 800x400 रिजॉल्यूशन के साथ 4.5 इंच स्क्रीन , 4जीबी इंटर्नल मेमोरी और 1जीबी रैम. ये फोन दो वेरियंट्स में आएगा जिसमें एक में मिलेगा 8मेगापिक्सल रियर कैमरा और दूसरे में 5मेगापिक्सल कैमरा. दोनों ही फोन्स में फ्रंट वीजीए कैमरा है. ये फोन भी 3जी(एचएसपीए+) सपोर्ट करता है.   एल40
एल40 में मिल रहा है 1.2गीगाहर्ट्ज डुअल-कोर प्रोसेसर, 3.5इंच स्क्रीन , 4जीबी इंटर्नल मेमोरी, 512 एमबी रैम और 3मेगापिक्सल कैमरा. इस फोन में मार्केट के हिसाब से दो बैटरी साइजेस-1,700 एमएएच और 1,540एमएएच मिलेंगी.

Posted By: Surabhi Yadav