एलजी ने ऑप्टिमस जी प्रो के सक्सेसर एलजी जी प्रो2 को ऑफिशिली अनाउंस कर दिया है जो कि अगले महीने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2014 में लॉन्च किया जाएगा. मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2014 बार्सिलोना में 24फरवरी से 27फरवरी के बीच होगा.


कंपनी ने ये अनाउंसमेंट अपने सोशल रूम में किया, पर नाम के अलावा कंपनी ने इसके स्पेसिफेक्शंस के बारे में कोई डीटेल्स रिवील नहीं की है. ऐसी र्यूमर्स हैं कि जिस फर्म ने गूगल के नेक्सस डिवाइसेस- नेक्सस4 और नेक्सस5 बनाई हैं वो ही जी प्रो2 को बना रही है.प्रीवियस र्यूमर्ड स्पेसिफिकेशंस के अकार्डिंग एलजी प्रो2 में मिलेगा 1080x1920 पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन का 6इंच का फुल एचडी डिस्प्ले. ये भी र्यूमर्स हैं कि इस फोन में मिलेगा लेटेस्ट क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 800प्रोसेसर के साथ 3जीबी रैम. ये र्यूमर्स एक रिपोर्ट के थ्रू सामने आई.  कुछ रिपोर्ट्स से ये भी हिंट मिला है कि इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल सकता है.

Posted By: Surabhi Yadav