एलजी इलेक्‍ट्रानिक्‍स इंडिया लिमिटेड ने K7 K10 ds लॉन्‍च की घोषण की है। कंपनी ने कहा है कि एलजी के ये पहले ऐसे स्‍मार्ट फोन होंगे जिनका निमार्ण इंडिया में होगा। कंपनी यह कदम उठा कर भारत के साथ एक लॉन्‍ग टर्म कमिटमेंट कर रही है जो भारत के कस्‍टमर्स के लिए है।


एलजी के सीरीज के लॉन्च में ये रहे मौजूदभारत सरकार के कम्यूनिकेशन और आईटी मिनिस्टर रवी शंकर प्रसाद, इंडिया सेल्युलर एसोशिएशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस दीपक टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की सचिव डॉ. अरुणा शर्मा इलेक्ट्रानिक्स और आईटी विभाग के सचिव राजीव बंसल एलजी इंडिया के एमडी किम की वॉन K7 K10 के लॉन्च के मौके पर मौजूद रहे। यह स्मार्टफोन की नई श्रंखला है। जो ग्लोसी पेबले डिजाइन के साथ एडवांस कैमरा टैक्नोलाजी के साथ यूएक्स फीचर्स में एलजी के पीमियम मॉडल्स में मौजदू हैं।ग्लोसी पेबले के साथ है पहला स्मार्टफोन


के सीरीज स्मार्टफोन कंपनी के ऐसे पहले स्मार्टफोन हैं जो एलजी ग्लोसी पेबले डिजाइन के, कर्व के साथ स्टाइलिश लुक और मॉर्डन फिनिश दे रहा है। कंपनी ने यह स्मार्टफोन यंग जनरेशन को ध्यान में रखते हुए बनाया है। ग्लोसी पेबले डिजाइन एलजी की नई 2.5डी आर्क ग्लास फोन को स्मूथ और स्मीलेस बना देंगे जिससे फोन बटन फ्री होने के बाद भी बहुत शानदार तरीके से चलाया जा सकेगा। K7 K10 का लुक बहुत ही एक्सपेंसिव और एक्सक्लूसिव है।फोन का बैक कवर होगा आकर्षक

फोन का बैक कवर इंट्रीकेट वोवेन पेटर्न पर है जिससे फोन को पकड़ने में आप्टिमल ग्रिप मिलेगी। यूजर्स ऐसा फोन चाहते हैं जिसे वो अपनी लाइफ स्टाइल के साथ चला सकें। के सीरीज को मलटीमीडिया क्रियेशन और उसके प्रयोग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। फोन में स्क्रीन डिसप्ले का साइज बड़ा कर दिया है। जिसके साथ ही आप एडवांस कैमरे के साथ वीडियो कैप्चर कर सकेंगे। K10 में 13 मेगापिक्सल के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो फोन को शानदार बनाता है। कुछ ऐसे होंगे कैमरा फीचर्सएलजी के पापुलर जेस्चर शॉट और जेस्चर इंटरवल शॉट के जरिए आप आराम से सेल्फी ले सकते हैं। जेस्चर शॉट में यूजर्स साधारण तरीके से फोटो ले सकते हैं। जेस्चर इंटरवल शॉट में एक हाथ बंद करने के बाद चार फोटो ले सकते हैं। दोनो डिवाइस फ्रंट कैमरे और फ्लैश के साथ मौजूद हैं जिससे आप आसानी से सेल्फी ले सकते हैं। फ्रंट फ्लैश के जरिए अंधेरे में भी आप बिलकुल साफ तस्वीर ले सकते हैं।भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर

स्मार्टफोन लॉन्च पर भारत के कम्यूनिकेशन आईटी मिनिस्टर रवी शंकर प्रसाद ने कहा इंडिया का डिजिटल इकोसिस्टम आने वाले पांच सालों में 1 ट्रिलियन होगा जिसमें 400 करोड़ डॉलर के साथ स्मार्टफोन और इलेक्ट्रानिक मेन्युफैक्चरिंग का योगदान होगा। 350 करोड़ डॉलर आईटी और आईटीइएस से और 250 करोड़ डॉलर कम्यूनिकेशन सर्विस से प्राप्त होगा। एलजी एक ग्लोबल ब्रांड है। हम बहुत खुश है कि एलजी ने भारत में फोन मेन्युफैक्चर करने का सोचा है। एलजी स्मार्टफोन्स के जरिए यूजर्स के पास सूचना नॉलेज होगी।इंडियन यूजर्स को पसंद आएगी के सीरीजकंपनी के मेनेजिंग डायरेक्टर किम की वॉन ने कहा इंडिया एक स्ट्रेटिजिक बाजार है। एलजी इंडिया में अपने स्मार्ट फोन बनाना शुरु करेगा ऐसा हमने आने यूजर्स से वादा किया था। हमे भारी मात्रा में क्षमता की जरूरत है क्योकि पहली बार हम के सीरीज के फोन भारत में बनाना शुरु कर रहे हैं। के सीरीज के फीचर्स सिर्फ मार्केट में मौजूद प्रीमियम डिवाइस में मौजूद होंगे। किम ने कहा हम आशा करते हैं कि इंडियन यूजर्स को एलजी K7 K10 की प्रीमियम सीरीज के फोन पसंद आएं। K 7 - 9500 रुपयेडिसप्ले-  5.0 इंच इन सेल टचचिपसेट- क्वालकोम स्नेपड्रेगनकैमरा- रेयर 5 एमपी/ फ्रंट 13 एमपीरैम- 1.5जीबीरोम- 8 जीबीबैट्री- 2125 एमएएचऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रायड 5.1 लालीपॉपसाइज-142.7 x 72.6 x 8.6 एमएमनेटवर्क- 4G LTE + VoLTE, VoWi-Fi / 3G /2Gकलर्स- टाइटन, गोल्ड, व्हाइटK 10-13500 रुपये डिसप्ले- 5.3 इंज एचडी इन सेल टचचिपसेट- क्वालकॉम स्नेपड्रेगन
कैमरा- रेयर 13 एमपी/ फ्रंट 8 एमपी
रेम- 2जीबीरोम- 16 जीबीबैट्री- 2300 एमएएचऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रायड 5.1 लालीपॉपसाइज- 144.7 x 73.6 x 8.7 एमएमनेटवर्क- 4G LTE + VoLTE, VoWi-Fi /3G / 2Gकलर्स- व्हाइट, इंडिगो, गोल्ड

Posted By: Prabha Punj Mishra