अपने बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लेकर मशहूर कंपनी एलजी ने अब भारत में विश्व का पहला 4के ओलेड टीवी पेश किया है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माता कंपनी ने 55 इंच मॉडल की कीमत 384900 रुपये और 65 इंच मॉडल की कीमत 579900 रुपये रखी है। यह टीवी कंपनी के ट्रेडमार्क डब्ल्यूआरजीबी टेक्नोलॉजी पर आधारित है।


एमएचएल और इंटेल वाईडाई जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनानेवाली कंपनी एलजी अपने कस्टमर्स को एक शानदार पेशकश की है। यह विश्व का पहला 4के ओलेड टीवी है। इसमें काफी शानदार और हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं। यह टीवी वेबओएस स्मार्ट टीवी प्लेटफॉर्म और एलजी के मैजिक मोशन रिमोट से युक्त है। हालांकि अभी शुरूआती दौर में कंपनी ने दो आउटलेट्स पर टीवी के मॉडल उतारे हैं। जिमसें एक 55 इंच मॉडल और दूसरा 65 इंच मॉडल है। जिसमें कंपनी ने 55 इंच मॉडल की कीमत  3,84,900 रुपये रखी है और दूसरे 55 इंच मॉडल की कीमत 5,79,900 रुपये रखी है। इसकी सबसे खास बात तो यह ह कि यह टीवी वाई-फाई, मिराकास्ट, एमएचएल और इंटेल वाईडाई को भी सपोर्ट करने की क्षमता रखता है।हार्मिन कार्डन साउंड टेक्नोलॉजी
इस संबंध में एलजी इंडिया के निदेशक (होम इंटरटेनमेंट) होवार्ड ली का कहना है कि यह टीवी आज के हाईटेक इरा को देखते बनाया गया है। जिससे साफ है कि इस टीवी का स्टैंड काफी ट्रांसपैरेंसी वाली है। इसमें फीचर्स काफी अच्छे दिए गए है। इस थ्रीडी टीवी में हार्मिन कार्डन साउंड टेक्नोलॉजी का फीचर दिया गया है। इतना ही नहीं यह टीवी वेबओएस स्मार्ट टीवी प्लेटफॉर्म और एलजी के मैजिक मोशन रिमोट से युक्त है। जिससे की आवाज काफी स्मूद और गुड क्वालिटी वाली होगी। इसमें दी गई डिस्प्ले की मोटाई 5.9 मिलीमीटर है। इस टीवी के सबसे खास बात तो यह है कि इसके लिए किसी भी विशेष बैकलाइट की जरूरत नहीं होती है। इसके साथ ही उनका कहना है कि आने वाले समय में भारत समेत कई देशों में ओएलईडी टीवी की मांग में तेजी आने के आने के आसार हैं।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra