पहले ये सोचा जा रहा था कि एलजी वी510 नेक्सस10 टैबलेट का अपडेटेड वर्जन होगा पर नई लीक से ये पर्सेप्शन चेंज हो गया है. वी510 सर्विस मैन्युअल के लिक होने के बाद वर्ल्डवाइड इस खबर ने सभी का ध्यान खींच लिया है.


लीक से ये भी पता चला है कि वी510में जी पैड की तरह 8.3इंच का डिस्प्ले होगा. इसके अलावा इसके बाकि के स्पेसिफिकेशंस भी जी पैड की तरह बताए जा रहे हैं. इससे ये भी लग रहा है कि ये गूगल का स्पेशली कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट नेक्सस8 भी हो सकता है.  सर्विस मैम्युअल ने रीसेंट्ली चाइना में भी काफी लोगों का ध्यान खींचा. इस सर्विस मैन्युअल से पता चला कि एलजी वी510 में मिल रहा है 1200x1920पिक्सल्स रिजॉल्यूशन के साथ 8.3इंच का डिस्प्ले पैनल, 2जी रैम, 5मेगापिक्सल रियर कैमरा और 1.3मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा.इस फोन के डाइमेंशंस नेक्सस8 से मिलते जुलते हैं. नेक्सस8 के डाइमेंशंस हैं (216.8 x 126.5 x 8.3 एमएम) . हालिंकि अभी तक ऑफिशियली इस फोन के बारे में कुछ नहीं कहा गया है पर ये भी हो सकता है कि ये डिवाइस एलजी जी पैड8.3 का रीजनल वर्जन हो.

Posted By: Surabhi Yadav