लीबिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा है कि कुछ बंदूकधारी लीबिया के सेन्ट्रल बैंक की गाड़ी पर हमला कर करीब पांच करोड़ 40 लाख अमरीकी डॉलर या लगभग 332 करोड़ रुपयों के बराबर की रकम चुरा ले गए.


यह घटना सिर्त इलाके में हुई है. घटना के वक़्त पैसे लेकर यह गाड़ी हवाई अड्डे से आ रही थी जब इस पर करीब दस बंदूकधारियों ने हमला कर दिया .इस रकम को देश की राजधानी त्रिपोली से भेजा गया था .सिर्त परिषद के प्रमुख अब्दल फ़तेह मुहम्मद ने कहा "इस घटना से पूरे लीबिया को नुकसान पहुंचा है."लीबिया में साल 2011 से एक गृह युद्ध चल रहा है.देश की सरकार लंबे समय से हथियार बंद समूहों, गिरोंहो और कट्टरपंथी लड़ाकों को काबू में करने के असफल प्रयास कर रही है.सोमवार को आई ख़बरों के अनुसार पैसे ले जा रही गाड़ी की सुरक्षा के लिए केवल एक ही अन्य गाड़ी को लगाया गया था.समाचार एजेंसी लाना के अनुसार गाड़ी के साथ चल रहे सुरक्षा गार्ड "दस हमलावरों को रोक पाने में अक्षम थे."
लूटा गई रकम में करीब पांच करोड़ 40 लाख लीबियाई दीनारों के अलावा एक करोड़ 20 लाख अमरीकी डॉलर और यूरो भी थे.सिर्त में जुलाई के महीने में दो बैंक लूट लिए गए थे जिनमे करीब पांच लाख लीबियाई दीनार लुट गए.सिर्त वो जगह है जहाँ मोअम्मर गद्दाफी के समर्थक बहुत बड़ी तादाद में थे.

Posted By: Subhesh Sharma