एलआईसी ऑफ इंडिया में असिस्टेंट की पोस्ट पर करीब 8 हजार वैकेंसियां निकली हैं। 18 से 30 साल तक वाले इच्छक उम्मीदवार यहां आवेदन करें...


कानपुर (फीचर डेस्क)। देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।7942 पद, एलआईसी ऑफ इंडियाPost: असिस्टेंटAge: 18-30 साल मैक्सिमम      Educational qualification: कंडीडेट्स के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा।Application fees: रुपये 510Last date to apply: 1-10-2019For details: https://www.licindia.in37 पद, सीआईएमएफआर Post: प्रोजेक्ट असिस्टेंटAge: 30 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीएससी/एमएससी/इंजीनियरिंग की डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Date for interview: 30-09-2019 से 3-09-2019For details:http://cimfr.nic.in28 पद, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेडPost: एग्जीक्यूटिवAge: 45 साल मैक्सिमम      


Educational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 23-09-2019For details: http://recruitment.eil.co.inनौकरियां: AAI में 300 से ज्यादा एप्रेंटिस पोस्ट खाली, 26 साल तक के इच्छुक यहां करें आवेदन10 पद, एमएनआरई

Post: साइंटिस्ट-बी

Age: 35 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास  रेलिवेंट डिसिप्लिन में एमएससी/इंजीनियरिंग की डिग्री हो। साथ ही कंडीडेट्स गेट क्वॉलिफाइड होने चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन गेट के स्कोर और इंटरव्यू बेसिस पर होगा।Last date to apply: 5-10-2019For details: https://mnre.gov.incareer@inext.co.inनौकरियां: नवल डाॅकयार्ड मुंबई में 900 से ज्यादा भर्तियां निकलीं, यहां जल्द करें आवेदन

Posted By: Vandana Sharma