- 17 स्थानों पर ही लगेंगी आतिशबाजी की दुकान

आगरा। प्रशासन ने पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर शहर की आठ ऐसे फर्मो के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं, जो आतिशबाजी का स्टॉक और सेल करते हैं। उनसे संबंधित थाना पुलिस ने इनके विरुद्ध रिपोर्ट दी है कि ये घनी आबादी में और मानकों के विपरीत हैं। कभी भी कोई भी घटना घटित हो सकती है, जिसके कारण जनहानि भी हो सकती है। किसी भी घटना घटित होने से शहर का दिवाली के मौके पर माहौल खराब हो सकता है। पुलिस की संस्तुति के आधार पर इनके लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं।

ये हैं फर्म

- आशीष अग्रवाल पुत्र जगदीश अग्रवाल

- कुसुम दुबे पत्‍‌नी प्रेम बिहारी दुबे

- राजेश गुप्ता पुत्र रामलखन, सिंगी गली थाना छत्ता

- राकेश पुत्र राधाकिशन, कमला नगर, थाना न्यू आगरा

- गोविंद प्रसाद अग्रवाल पुत्र रामप्रकाश अग्रवाल, कमला नगर, थाना न्यू आगरा

- राकेश कटारिया, मै। डीके ट्रेडर्स, हनुमान नगर, जैन मंदिर, एत्माद्दौला

- गिरीश जैन, श्रीनगर कॉलोनी, फिरोजाबाद बाईपास, थाना एत्माद्दौला

- विनय कुमार जैन, मै। माया ट्रेडर्स, जाटनी का बाग, थाना एत्माद्दौला

दुकानों के भी घट गए हैं स्थल

हर साल शहर के 20 या फिर 21 खुले मैदान या फिर पार्को में आतिशबाजी की दुकानें लगाए जाने का ठेका प्रशासन देता आया है, लेकिन इस साल पुलिस और फायर की रिपोर्ट के आधार पर केवल 17 स्थान ही ऐसे हैं, जहां पर दुकानें लगाई जाएंगी।

नेताओं का दबाव बनाने का दौर शुरू

आगरा। शहर में आतिशबाजी की दुकान का ठेका लेने के लिए नेता सक्रिय हैं। शहर में 17 स्थानों पर आतिशबाजी की दुकाने लगनी हैं। एडीएम सिटी के कार्यालय में नेताओं की कुछ ज्यादा ही आवाजाही हो रही है। दबाव के चलते प्रशासन ने भी अंतिम समय में ठेका उठाने का निर्णय लिया है। तब तक सभी सिफारिशों को भरपूर आश्वासन दिया जा रहा है।

Posted By: Inextlive