जनरल सुहाग ने भारतीय सेना के 26वें आर्मी चीफ के रूप में पद संभाल लिया है. जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने आर्मी जनरल बिक्रम सिंह की जगह ली है. आर्मी चीफ के रूप में कार्यकाल 30 महीने का होगा.

लेफ्टिनेंट सुहाग बने 26वें आर्मी चीफ
जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने आज भारतीय सेना के 26वें सेनाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला. इससे पहले दिसंबर 2013 में जनरल सुहाग को वाइस आर्मी चीफ बनाया गया था. गौरतलब है कि जनरल सुहाग की नियुक्ति यूपीए सरकार के काल में हुई थी जिसका एनडीए ने पुरजोर विरोध किया था. हालांकि केंद्र में सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी की सरकार बनने पर भी कोई बदलाव नही आया है.

30 महीनों तक रहेंगें आर्मी चीफ

जनरल सुहाग आर्मी चीफ के पद पर आने वाले 30 महीनों तक रहेंगें. इससे पहले वे 16 जून 2012 को भारतीय सेना की पूर्वी विंग के कमांडर बने थे. गौरतलब है कि सेना चीफ बनने वाले जनरल सुहाग ने 1987 में श्रीलंका में भेजी गई पीस कीपिंग फोर्स के ऑपरेशंस में भी भाग लिया था.
जनरल वीके सिंह ने लगाए आरोप
जनरल सुहाग इससे पहले आर्मी चीफ वी के सिंह द्वारा आरोपित होने के कारण चर्चा में रहे हैं. दरअसल पूर्व सेना प्रमुख वी के सिंह ने जनरल सुहाग पर ‘अनुशासन एवं सतर्कता’ प्रतिबंध लगाए थे. हालांकि यह सभी प्रतिबंध वर्ष 2012 में बिक्रम सिंह के आर्मी चीफ बनते ही हटा लिए गए. इसके अलावा चुनावों से पहले एनडीए ने इस नियुक्ति में बरती गई जल्दबाजी को लेकर सवाल उठाए थे. लेकिन सरकार में आने के बाद प्रमुख सत्ताधारी दल बीजेपी के नेता और डिफेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने इस नियुक्ति में किसी तरह के फेरबदल से इंकार किया. गौरतलब है कि पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह ने पद मुक्त होने के बाद बीजेपी को जॉइन कर लिया है और नई सरकार में मंत्री भी बने हैं.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra